विधायक के प्रतिनिधि मंडल ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन, ये है मांग

0
111

रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में रेल्वे सुविधाओं के विस्तार व जनसमस्याओं को लेकर विधायक सत्यनारायण शर्मा के प्रतिनिधि मण्डल ने डी.आर.एम से सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मण्डल ने जनसुविधा और क्षेत्र के विकास की दृष्टि से यथाशीध्र मांगों को पूरा करने का आग्रह किया। शेष पड़े विज्ञापन के बाद….

Advertisement



प्रतिनिधि मण्डल ने कहा उरकुरा स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार कर स्टेशन का विकास व उरकुरा रेल्वे क्रासिंग पर अंडरब्रिज का निर्माण किया जाए। उरकुरा से सड्डू मार्ग पर राज्य सरकार ने सड़क निर्माण किया है और इस सड़क पर रेल्वे के क्षेत्र में काम अपूर्ण है।

जिससे आवागमन में असुविधा हो रही है। वाल्टेयर रेल लाईन रायपुर ग्रामीण के शंकर नगर, खम्हारडीह, कचना मार्ग एवं देवेन्द्र नगर मंंडी गेट पर सड़क यातायात का अधिक दबाव रहता है। यातायात दबाव कम करने उपरोक्त रेल्वे क्रासिंगों पर अंडरब्रिज होना आवश्यक है।

प्रतिनिधि मण्डल में योगेंद्र सोलंकी, राजा राम देवागनं, लखन साहु, रियाज, अविनाश, जीत, मनोज, अशिष दुबे, राकेश यादव, जानु,रोशन यादव, अरविंद, चंदन शामिल थे। डी.आर.एम ने प्रतिनिधि मण्डल को समस्त बिंदुओं पर विचार कर उचित निर्णय लेने व कार्य करने हेतु आश्वस्त किया।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472