8 ग्राम पंचायतों को विधायक ने दी बड़ी सौगात,भूमि पूजन कर धान केंद्रों का किया निरीक्षण

0
230

धरसीवा । धरसीवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने आज धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के तिल्दा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 8 ग्राम पंचायतों को एक करोड़ 1 लाख रुपए की विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी। जिसका भूमि पूजन विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने ब्लॉक अध्यक्ष देवव्रत नायक,पूर्व जनपद अध्यक्ष वेदराम मनहरे, जनपद अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक, जनपद उपाध्यक्ष टिकेस्वर (सोनू) मनहरे व जनपद सदस्यों एवं सरपंच गणों के साथ प्रारंभ किया। विधायक शर्मा सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर सबसे पहले ग्राम पंचायत परसदा(क) में भूमि पूजन कर ग्रामीणों को 23 लाख 50 हजार की सौगात दी उसके बाद ग्राम पंचायत बुडेरा को 18 लाख 50 हजार ग्राम पंचायत घीवरा को 6 लाख 50 हजार ग्राम पंचायत केसला को, 15 लाख ग्राम पंचायत नवागांव को ,15 लाख ग्राम पंचायत बेलटुकरी को, 8.30 लाख ग्राम पंचायत भड़हा को, 5 लाख एवं ग्राम पंचायत बेलदार सिवनी को ,9 लाख की बड़ी सौगात दी। विधायक ने बताया कि आप ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अभी आपके अपन बीच के छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र माननीय भूपेश बघेल की सरकार है, ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए उन्होंने इतने बड़े राशि को मंजूरी दी ताकि ग्रामीणों की हर प्रकार की समस्याओं का निदान हो सके ।

विधायक अनीता शर्मा ने धान खरीदी केंद्रों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण करते समय विधायक ने किसानों से मिलकर उनका हालचाल जाना और अपने संबोधन में भी विधायक शर्मा ने बताया कि आप सभी को याद होगा कि हमारे तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने हमारे प्रदेश की जनता से वादा किया था कि धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपया किया जाएगा जोकि हमारी सरकार बनते ही हमारे प्रदेश के मुखिया माननीय श्री भूपेश बघेल जी अपने दो सहयोगियों के साथ शपथ लेने के 1 घंटे के अंदर ही कैबिनेट की बैठक करके धान के समर्थन मूल्य को 25 सौ रुपये किया और पिछले 2 वर्षों से आप सभी अपने ध्यान को 25 सौ रुपये में बेच रहे हैं इसीलिए आज पूरी दुनिया में जब मंदी का दौर छाया था तब छत्तीसगढ़ की जनता खुशहाल जीवन जी है क्योंकि यह सब हमारे प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल की देन है क्योंकि हम छत्तीसगढ़ीयों की आदत होती है हम अपने पैसों को कभी भी बैंक में नहीं रखते हैं बल्कि हमारे पास जब पैसा आता है तो हम बाजार जाते हैं और अपने जरूरतमंद सामग्रियों को खरीदते हैं और इसलिए यह पैसा आदान-प्रदान होता रहता है जिससे कि इतने मंदी के बाद भी प्रदेश में किसी भी प्रकार की मंदी नहीं आई है और साथ में आप सभी को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं कि इस परिस्थिति में भी आप सभी ने सरकार का साथ दिया और आशा करती हूं कि आगे भी आप सबका साथ ऐसे ही सरकार के साथ रहेगा और इसके साथ ही मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार भूपेश बघेल की सरकार आप को कभी भी निराश नहीं करेगी आप सब का हर काम समय पर पूर्ण होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवव्रत नायक जी, वेदराम मनहरे, टिकेश्वर(सोनू)मनहरे , सरोजिनी वर्मा , मुकेश भारद्वाज , टोकेंद्र गायकवाड , शेखर यादव , अरुण भारद्वाज, शिव शंकर वर्मा , अभिषेक वर्मा , तोमलाल वर्मा , मिथलेश साहू, पंकज कुर्रे, टोमेश वर्मा, विनोद देवांगन, राकेश रात्रि, लक्ष्मी डीडी, सीता टंडन, सीता चौहान, सोनू साह, व समस्त उपसरपंच गण, समस्त पंच गण, ग्राम की मितानिन बहने एवं समस्त कार्यकर्ता व ग्रामीण वासी उपस्थित रहे।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472