Video:मरवाही चुनाव जीत गए पर 20 साल का रिकॉर्ड क्यों नहीं तोड़ पाए: अमित जोगी

0
105

रायपुर। जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है। अमित ने कहा है कि सबने देखा है कि छल किसने और किसके साथ किया है।अमित ने कहा कि सीएम ने खुद छल करके अपने पद का खुला दुरुपयोग करके मेरे परिवार और पार्टी के दो अन्य प्रत्याशियों का नामांकन रद्द करवा कर चुनाव से बाहर कर दिया। और साथ ही उसके बाद मेरी मां डॉ रेणु जोगी और मुझे प्रचार के दौरान घर में नजरबंद करके अकेले ही कुश्ती लड़ते रहे और खुद अपनी पीठ थपथपाते रहे।

अमित ने अकेले कुश्ती लड़के जीतने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हार्दिक बधाई। साथ ही उनसे दो प्रश्नों का जवाब मांगा। पहला, चुनाव अकेले लड़ने और सरकार की पूरी ताक़त झोंकने के बावजूद भी वो मेरे परिवार का 20 साल का जीत का रिकार्ड क्यों नहीं तोड़ पाए? दूसरा, लड़ाई तो उन्होंने भाजपा के ख़िलाफ़ लड़ी थी लेकिन उनके बारे में एक शब्द भी न बोल कर वे मेरे स्वर्गीय पिता का लगातार अपमान क्यों कर रहे हैं?

 

अमित ने कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी की चुनावी जीत का एकमात्र कारण मेरे परिवार को चुनाव नहीं लड़ने और प्रचार नहीं करने देना है। नहीं तो परिवार के प्यार के सामने सरकार कुछ नहीं कर पाती। भाजपा के प्रत्याशी को चुनाव के आख़िरी दिन समर्थन देने का निर्णय नैतिक था न कि राजनीतिक। इसका एकमात्र कारण लगातार मेरे स्वर्गीय पिता का उनके मरणोपरांत अपमान करना है। अमित ने कहा कि मुझे अपने पिता  की एक बात सदैव सीख देती है कि हिम्मत से हारना पर हिम्मत मत हारना।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472