मरवाही उपचुनाव में जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी को बड़ा झटका, चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं संशय बरकरार

0
106

 

रायपुर।मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का नामांकन रद्द कर दिया गया है।आज नामांकन पत्रों की छानबीन के दौरान भारी गहमागहमी और बहस के बाद पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी का पर्चा रद्द किया गया। जाति प्रमाण पत्र निलंबित किए जाने की वजह से उनका पर्चा भी रद्द किया गया है जिसके लिए आपत्तियां लगाई गई थी। इस खबर के बाद जोगी कांग्रेस में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है।

बता दें कि 16 अक्टूबर को आदेश की कॉपी जारी की गई थी। जिसमें समिति ने अमित जोगी को कंवर नहीं माना था।अमित जोगी के पिता स्वर्गीय अजीत जोगी का भी जाति प्रमाण पत्र पहले ही रद्द हो चुका है अब अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया है गौरतलब है कि पहले ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र रद्द हो चुका है। जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद अमित जोगी मरवाही चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472