जोगी के गढ़ में किसके सिर पर होगा ताज , मरवाही सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू

0
94

मरवाही। छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 8:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बता दें कि इस सीट पर 3 नवंबर को ही मतदान हुआ था। और उपचुनाव में 77.89 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। गौरतलब है कि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मृत्यु के बाद यह सीट रिक्त हुई थी। मरवाही में आठ उम्मीदवार की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के डॉक्टर के के ध्रुव वा बीजेपी के डॉक्टर गंभीर सिंह के बीच है । पेंड्रा के गुरुकुल स्कूल में मतगणना स्थल बनाया गया है। मतगणना 14 टेबल में होगी।

मरवाही में कलेक्ट्रेट परिसर के गुरुकुल स्कूल में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। नतीजों को लेकर मरवाही काउंटिंग सेंटर के बाहर कड़ा पहरा लगाया गया है। कड़ी जांच के बाद ही पास धारकों को प्रवेश दिया जा रहा।गोविंदा के नियमों का पालन करते हुए वोटों की काउंटिंग शुरू हो चुकी है। कुछ देर में उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो जाएंगे।मतगणना केंद्र के बाहर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के समर्थकों की भीड़ जुटने शुरू हो गई है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472