नारायणपुर में माओवादियों ने IED ब्लास्ट कर बस को उड़ाया,DRG के 3 जवान शहीद

0
170

नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर  इलाके में होली से ठीक पहले माओवादियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर बस को उड़ा दिया है. इस बस में सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे. डीजीपी डीएम अवस्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि IED ब्लास्ट में तीन जिला रिजर्व गार्ड के जवानों की जान चली गई और कुछ घायल हो गए हैं. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाके के लिए रायपुर लाया जा रहा है. हादसे में 14 जवान घायल हो गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति दुख व्यक्त किया है. शहीदों के परिजनों को सांत्वना देते हुए घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों से भरी बस को माओवादियों ने अपना निशाना बनाया है. माओवादियों द्वारा लगाए गए लैंड माइंस की चपेट में यात्री बस आया है. ब्लास्ट के दौरान बस में सुरक्षा बल के जवान भी सफर कर रहे थे. ब्लास्ट के बाद बस पलट गई. इस वजह से बस में सवार कई यात्री घायल हो गए. एसपी ने कहा कि अतिरिक्त फोर्स को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.

तीन जवान शहीद

छ्त्तीसगढ के नारायणपुर में नक्सलियों ने डीआरजी के जवानों से भरी बस को अपना निशाना बनाया है. ब्लास्ट में तीन जवान शहीद हो गए हैं. इसके साथ ही कई जवानों के घायल होने की भी खबर है. सर्च ऑपरेशन से लौट रही बस को आईईडी ब्लास्ट कर माओवादियों ने उड़ाया है. इलाके की सर्चिंग के बाद 3 डिटोनेटर भी बरामद किए गए है. हादसे के दौरान बस में 24 जवान सवार थे।

नारायणपुर के कडेनार और मंदोडा के पास माओवादियों ने सर्चिंग से लौट रहे जवानों के बस को निशाना बनाते हुए इस घटना को अंजाम दिया. इलाके में फिलहाल सर्चिंग चल रही है. घायल जवानों को घटनास्थल से नारायणपुर मुख्यालय लाने की कोशिश की जा रही है. वहीं जगदलपुर एयरपोर्ट से दो एमआई 17 हेलीकॉप्टर को नारायणपुर रवाना किया गया है. ये दोनों हेलीकॉप्टर घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाएंगे.

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472