प्रॉपर्टी डीलिंग के बहाने लोगों को लगाते थे चूना,राजधानी पुलिस की गिरफ्त में आए बंटी बबली

0
123

रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक बंटी-बबली के जोड़े को गिरफ्तार किया है, ये बंटी-बबली पेपर में प्रॉपर्टी से संबंधित एड देख लोगों को अपने झांसे में लेकर अपना शिकार बनाते थे। पुलिस के मुताबिक 100 से अधिक लोगों को इन दोनों ने अपना शिकार बनाया है, पीड़ितों ने इनके खिलाफ रायपुर के चार अलग-अलग थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
राजधानी के साइबर सेल की टीम ने इन्हें रायपुर के सुंदरनगर इलाके से गिरफ्तार किया है। साइबर सेल के प्रभारी रमाकांत साहू ने इस मामले में बताया है कि युवती का नाम सिमरन है, जबकि युवक ने अपना नाम प्रद्युम शर्मा बताया है। दोनों अब तक 100 से अधिक लोगों को प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर चूना लगा चुके हैं। हालांकि इनके द्वारा मोटी रकम नहीं ली गई है, यह प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 3 से 15 हज़ार तक लोगों से लेते थे, बाद में उनका फोन उठाना बंद कर देते थे।
प्रभारी रमाकांत ने आगे बताया कि इन दोनों के खिलाफ  रायपुर सिविल लाइन, राजेंद्र नगर, सरस्वती नगर, और आमानाका थाना में अब तक इनके खिलाफ एफआईआर हो चुकी है। साइबर सेल की टीम अभी इनसे पूछताछ कर रही है, आगे का अपडेट दिया जाएगा।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472