लाखों के सट्टा के रिकॉर्ड लैपटॉप और मोबाइल के साथ बुकी गिरफ्तार

0
126

रायपुर। रायपुर शहर एवं प्रदेश में आईपीएल 2020 के क्रिकेट मैचों में बड़े पैमाने पर सट्टा खिलाने की सूचनाएं लगातार मिलने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस कप्तान अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस को क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में रायपुर पुलिस द्वारा क्रिकेट सट्टा के खाई वालों पर लगातार नजर रखकर मुखबिर तैनात किए गए हैं।

इसी तारतम्य में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मध्य चल रहे मैच में थाना खम्मारडीह क्षेत्रांतर्गत श्रीराम नगर फेस -02 स्थित एक मकान में क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना पर साइबर सेल एवं थाना खम्मारडीह की एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर टीम ने मुखबिर द्वारा बताए मकान पर जाकर रेड कार्यवाही कर मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के दौरान लाइन लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाते चितरंजन प्रसाद नेगी और बाबा नेगी को रंगे हाथ पकड़ा।

पुलिस ने आरोपी से एक लैपटॉप 5 मोबाइल फोन और लाखों रुपए के सट्टा पट्टी जप्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट और धारा 151 के तहत भी कार्यवाही की है।आईपीएल क्रिकेट सट्टा एवं जुआ खेलने खिलाने वालों के विरुद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472