राष्ट्र और मजदूर हित में इंटक के कार्य सराहनीय – जयसिंह अग्रवाल ने

0
125

रायपुर । राष्ट्र और मजदूर हित में भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। प्रदेश स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर मजदूरों के हित में प्रबंधन और सरकार के समक्ष उनकी आवाज को बुलंद करने और उनके हक में अनेक कल्याणकारी कार्यों को लागू करवाने का कार्य इंटक ने बखूबी किया है। उक्त उद्गार प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में इंटक के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं 32वीं कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन अवसर पर कही। राजस्व मंत्री ने आगे कहा कि किसान और मजदूर देश की रीढ़ के समान हैं और इनको सुविधाएं मुहैया होने से देश में खुशहाली का माहौल होता है। उन्होंने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि प्रदेश स्तर पर इंटक की मजदूर हितैषी गतिविधियों के लिए आवश्यक यथासंभव मदद की जाएगी।

इंटक के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी. संजीवा रेड्डी, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, रेलवे से के. मूर्ती, महामंत्री आशीष यादव, महामंत्री नरेश देवांगन, शिव दयाल कर्ष, राम अवतार अलगावकर, पी.के. राय, समीर पाएडेय, राम इकबाल सिंह, भिलाई से एस.के. बघेल, बालको से के.वाईएस. राव, बालको इंटक के महामंत्री जय प्रकाश यादव, वरिष्ठ श्रमिक नेता एन.पी. मिश्रा, पीयूष कर, युवा इंटक के सत्यजीत रेड्डी, बालको से वरिष्ठ श्रमिक नेता रमेश जांगिड़, नरेन्द्र तिवारी, विमलेश साव सहित बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के श्रमिक नेता शामिल हुए।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472