वीडियो-अंतर्राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दिवस: ‘ भेदभाव मिटाएं,जागरूकता जगाएं ‘- विद्या राजपूत

0
507

रायपुर । इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी हर साल वैश्विक स्तर पर 31 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन हर साल दुनिया भर में ट्रांसजेंडर लोगों के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने और समाज में दिए गए उनके योगदान को सराहने के लिए मनाया जाता है।शेष पढ़ें विज्ञापन के बाद…

Advertisment


पृष्ठभूमि

इस दिन को मनाने की शुरुआत अमेरिका के ट्रांसजेंडर कार्यकर्त्ता रशेल क्रैन्डल ने मिशिगन में 2009 में की थी। ट्रांसजेंडर डे एलजीबीटी कम्युनिटी को मान्यता न मिलने के कारण केवल प्रसिद्ध ट्रांसजेंडर-केंद्रित दिवस स्मरण या ट्रांसजेंडर दिवस था जिस ट्रांसजेंडर लोगों की हत्याओं पर शोक व्यक्त किया जाता। 31 मार्च, 2009 को पहला इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी आयोजित किया गया था। इसके बाद से यू.एस.-आधारित युवा वकालत संगठन ट्रांस स्टूडेंट एजुकेशनल रिसोर्सेज द्वारा इसका नेतृत्व किया गया है।

विद्या राजपूत ने कहा कि ट्रांसजेंडर लोगों के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने और समाज में दिए गए उनके योगदान को सराहने की जरूरत है। जिससे ट्रांसजेंडर वर्ग को भी समाज में एक समान स्थान प्राप्त होगा । चलिए सुनते हैं कि विद्या राजपूत ने और क्या कहा….

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472