हाथों में हथियार और सिर पर खून था सवार, पढ़िए घायल महिला कॉन्स्टेबल की आपबीती

0
217

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल रितु दिल्ली हिंसा में घायल हो गई थी. होश में आने के बाद अपनी आपबीती बताई. उन्होंने कहा कि मैं कल लाल किले पर ड्यूटी पर थी जब किसानों की भारी भीड़ तलवार, पत्थर, लाठी भाले के साथ वहां पहुँची. जैसे ही भीड़ हमारे दिशा में बढ़ी, एक ग्रिल मेरे पैर पर दूसरी मेरे सहयोगी की पसलियों पर गिर गई. हम हिल नहीं सकते थे. यह एक डरावना क्षण था।शेष पढ़ें विज्ञापन के बाद..

Advertisement



महिला पुलिसकर्मी रितु ने बताया कि उस दिन (26 जनवरी) को मैं अपने साथियों के साथ लाल किले पर ड्यूटी के लिए तैनात थी।  इसी क्रम में कई उग्र लोग ट्रैक्‍टर लिए हुए हिंसा फैलाते हुए लाल किले के परिसर के पास आ गए. इसके बाद जो नजारा था वह काफी हैरान करने वाला था. सभी के हाथ में तलवार, लाठी, पत्‍थर के साथ कई अन्‍य चीजे थीं. सभी को देखकर ऐसा लग रहा था मानों इन पर खून सवार था।

बता दें कि 26 जनवरी को किसान ट्रैक्‍टर रैली के बाद दिल्‍ली के लाल किले में हुई हिंसा में कई पुलिस के जवान घायल हो गए थे। इस पूरे घटना का कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर मौजूद कई वीडियो तो इतना डरावना है कि इसे देख कर उस वक्‍त के हिंसा का अंदाजा लगाने मात्र से ही रूह सिहर उठती है. इसी लाल किले पर हुई हिंसा में घायल एक महिला कांस्‍टेबल रितु होश में आते ही इस पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया। महिला पुलिस के खुलासे ये यह पूरी घटना काफी चौंकाने वाली है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472