उत्तरप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी लवजिहाद के विरुद्ध कड़े कानून बनाने की मांग :हिन्दू जागरण मंच

0
295

रायपुर। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी इस पर कानून बनाने की मांग उठ रही है। लव जिहाद के खिलाफ हिंदू जागरण मंच ने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की है। हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि प्रदेश में आए दिन लव जिहाद की घटनाएं सामने आ रही हैं।से लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे साथ ही लव जिहाद को लेकर फैली भ्रांतियां दूर करने विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

लव जिहाद मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच के प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा राज्यपाल अनुसुइया उइके को लव जिहाद के विरुद्ध कानून बनाने की मांग की गई और ज्ञापन सौंपा गया।

हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि लव जिहाद को लेकर कानून बनाने मुख्यमंत्री से भी मांग करेंगे।प्रदेश में इसके लिए कठोर कानून बनाने की आवश्यकता है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर लड़कियां लापता हो रही है। ट्रायवल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बहला कर योजना बनाकर कुछ लोग लव जिहाद के काम को अंजाम देने में लगे हुए हैं। हिंदू जागरण मंच लव जिहाद का पूर्ण रूप से विरोध करता है।

ज्ञापन देने वालों में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, संगठन मंत्री सुशील यादव , प्रांत प्रचार प्रमुख अनिल मिश्रा , वीरांगना प्रमुख आभा तिवारी, संपर्क प्रमुख राजेश तिवारी, बेटी बचाओ प्रमुख राजेंद्र सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष सौरभ दुबे उपस्थित रहे।

Advertisement



Advertisement



 

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472