अवैध शराब बिक्री: दो महिलाएं गिरफ्तार, 60 पौवा मदिरा जब्त
आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज, मौके से 6000 की शराब और 240 नकद जब्त


रायपुर । उरला थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री में संलिप्त दो महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसमें पेप्सी कंपनी के पास दो महिलाएं देशी मसाला मदिरा बेचते हुए पकड़ी गईं।
पुलिस टीम—प्रमिला कुंजाम, आरक्षक केदार सिंह और नरेश प्रधान ने मौके पर पहुंचकर सीमा बंछोर (उम्र 50) और मीनाक्षी साहू (उम्र 30) को रंगे हाथों पकड़ा। मीनाक्षी के हाथ में दो पौवा शराब की शीशी और 240 की बिक्री रकम मिली, जबकि सीमा के कब्जे से दो बोरियों में कुल 58 पौवा शराब बरामद हुई।
कुल जब्त शराब की मात्रा 10.800 बल्क लीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत 6000 बताई गई है। दोनों महिलाओं के खिलाफ थाना उरला में अपराध क्रमांक 334/25 के तहत धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी विवरण:
- सीमा बंछोर, पति स्व. महेन्द्र बंछोर, उम्र 50 वर्ष, निवासी पेप्सी कंपनी के पास, थाना उरला
- मीनाक्षी साहू, पति हुकुम साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी पेप्सी कंपनी के पास, थाना उरला
आरोपियों के कब्जे से 60 पौवा देशी मसाला मदिरा (10.800 बल्क लीटर), जिसकी कुल कीमत 6000 और बिक्री रकम 240 जब्त की गई।