100 शीशी नशीली सिरप बरामद,3 आरोपी गिरफ्तार
कबीर नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी, 25,000 मूल्य की सिरप जब्त


रायपुर । रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कबीर नगर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली सिरप TUSCOREX SYRUP के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर की गई।
दिनांक 25 अगस्त को थाना कबीर नगर पुलिस को सूचना मिली कि सोनडोंगरी तालाब के पास दो युवक बोरी और बैग में भारी मात्रा में नशीली सिरप रखकर ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री ईशू अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।
तीनों आरोपियों के पास से कुल 100 शीशी TUSCOREX SYRUP (प्रत्येक 100 ML) बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 25,000/- है। आरोपियों के पास से कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 185/2025 के तहत धारा 21(सी) एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। तीनों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पुलिस द्वारा फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर अन्य संभावित आरोपियों की तलाश एवं पूछताछ जारी है। रायपुर पुलिस का यह अभियान नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। रायपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की नशीली वस्तुओं की अवैध बिक्री की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
गिरफ्तार आरोपी
- राहुल बंजारे पिता महेश बंजारे निवासी सतनामी बस्ती पीपल पेड़ के पास
- नंदन मिश्रा पिता प्रमोद मिश्रा निवासी ग्राम मजगाँव तहसील देव तालाब जिला रीवा (म.प्र.) हाल पता अवधपारा सोनडोंगरी
- सुरेंद्र सिंह पिता श्री भालसिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बनगोठरी थाना पिलानी जिला झुनझुन राजस्थान हाल पता सेक्टर 4 उदया सोसायटी बिजली ऑफिस के पास थाना आमानाका जिला रायपुर