बिना कोरोना जांच किए कर रहे थे सर्दी खांसी का इलाज,दवाखाना हुआ सील

0
222

बलौदाबाजार। पलारी तहसीलदार हरिशंकर पैकरा व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विकासखंड में स्थित विभिन्ना अपंजीकृत व झोलाछाप डाक्टरों के दवाखानों में औचक निरीक्षण किया गया। जिस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों का बिना कोरोना जांच के सर्दी खांसी का इलाज करते हुए ऐसे डाक्टर पकड़े गए। जिसके चलते इन झोलाछाप व अपंजीकृत डाक्टरों के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन की टीम द्वारा 1 लाख 17 हजार रुपये राशि का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही इनके अवैध 9 दवाखानों को सील किया गया है। उक्त जुर्माना प्रशासन ने जीवन दीप समिति के माध्यम से लगाया है। कार्रवाई करते हुए तहसीलदार पैकरा ने बताया कि आज ऐसे 9 डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।



*Issued In Public Interest by WHO

जिसमें पलारी के आरआर जाल से 7 हजार, ग्राम रोहांसी से आरके वर्मा से 20 हजार, आसिम दास बंगाली से 10 हजार, ओएन मनहरे से 10 हजार, ग्राम ओड़ान एचसी साहू से 20 हजार रुपये, ग्राम संडी से महेन्द वर्मा 20 हजार, गुरुचरण साहू से 10 हजार रुपये, विशंभर साहू व चतुर्वेदी से 10 हजार 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। पैकरा ने बताया कि उक्त झोलाछाप डाक्टर बड़ी संख्या में ग्रामीणों को कोरोना के लक्षण होने पर भी सर्दी खांसी समझकर इलाज कर रहे थे। जिसके चलते ग्रामीण इनके बातों में आकर कोरोना के जांच नहीं करा रहे थे। इससे लगातार ब्लाक में संक्रमण बढ़ रहा था।

साथ ही ग्रामीणों की तबियत में सुधार के बजाय इनके स्वास्थ्य और बिगड़ रहे थे। जिसके चलते कुछ लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी। उक्त दवाखानों को सील करते हुए भविष्य में ऐसी गलती ना करने की समझाइश दी गई है। उक्त कार्रवाई अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता के निर्देश व बलौदाबाजार एसडीएम महेश राजपूत के मार्गदर्शन पर की गई है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग बीएमओ डा. एफआर निराला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लवकेश कुमार, टीआइ सीआर चंद्रा, सीनियर मेडिकल अफसर ध्रुव, नायब तहसीलदार कुणाल पांडेय सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी व अधिकारीगण उपस्थित थे।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472