सरकार ने 50 रुपए प्रति क्विंटल घटाई सरप्लस धान की नीलामी की राशि

0
195

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने सरप्लस धान की बोली के लिए स्वीकृत कीमतों में 50 रुपये प्रति क्विंटल की कमी करने का फैसला किया है। खाद्य मंत्री अरमजीत भगत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने इस कटौती को मंजूरी दे दी है। उप समिति ने मोटा व सरना धान की बोली के लिए 1350 और ग्रेड-ए के पतला धान के लिए 1400 रुपये प्रति क्विंटल की स्वीकृति दी थी। अब इनकी कीमत क्रमश: 1300 और 1350 रुपये हो जाएगी।

मार्कफेड के अधिकारियों ने बताया कि यह नीलामी 91 हजार 94 क्विंटल मोटा व सरना धान की कुल 14 लाटों और 48 हजार एक क्विंटल ग्रेड-ए (पतला) धान की 17 लाटों के लिए की गई थी, लेकिन स्वीकृत दर पर बोली नहीं लगने के कारण कीमतों में 50 रुपये प्रति क्विंटल की कमी की गई है। बता दें कि राज्य सरकार अपना सरप्लस धान खुले बाजारी में ई-नीलामी के माध्यम से बेच रही है।

सूत्रों के अनुसार, करीब दो महीने से भी अधिक समय से चल रही इस ई-नीलामी की प्रक्रिया में खरीदार नहीं मिल रहे हैं। इस वजह से बोली की न्यूनतम मूल्य में कमी का फैसला करना पड़ा है। अफसरों ने बताया कि राज्य में इस वर्ष लगभग 92 लाख टन धान की खरीदी की गई है। इसमें से 23.95 लाख टन चावल राज्य के पीडीएस के लिए और 24 लाख टन केंद्रीय पूल में भारतीय खाद निगम (एफसीआइ) में जमा करना है।

इतना चावल तैयार करने में करीब 82 लाख टन धान की जरूरत होगी। ऐसे में सरकार के पास करीब 20 लाख टन धान सरप्लस था, जिसे सरकार बेच रही है। नीलामी की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन न तो सही कीमत मिल रही है और न ही ज्यादा बोली लगाने वाले सामने आ रहे हैं।

इस बीच राज्य सरकार ने अपने पीडीएस के कोटा में 6.75 टन चावल बढ़ाने का फैसला किया है। इससे 10 लाख टन धान ही सरप्लस शेष रह गया है। इसमें से भी करीब छह लाख टन धान लगभग 1400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेचा जा चुका है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472