लॉकडाउन से लेकर अब तक 42 लीटर ब्रेस्ट मिल्क डोनेट कर चुकी हैं ये फिल्ममेकर, यह है वजह

0
603

मुंबई । इस वक्त सोशल मीडिया पर 42 साल की फिल्ममेंकर और प्रोड्यूसर निधि परमार हीरानंदानी जबरदस्त चर्चा का विषय है। वजह है उनका वह काम जिसके बारे में बात करने में भी लोग हिचकते हैं । दरअसल निधी की बातें लोगों के बीच उनके “ब्रेस्ट मिल्क डोनेशन” की वजह से हो रही है।आपको बता दें कि हाल ही में मातृत्व का सुख पाने वाली निधि परमार इन दिनों “ब्रेस्ट मिल्क डोनेट” कर रही है। आपको जानकर हैरत होगी कि निधि ने लॉकडाउन के बाद से अब तक 42 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान किया है।

क्या कहा डॉक्टर ने

निधि की गायनोकोलॉजिस्ट ने उन्हें मुंबई के एक अस्पताल के बारे में बताया जो पिछले एक साल से ब्रेस्ट मिल्क बैंक चला रहा है। निधि के डोनेशन से पहले ही पूरे देश में लॉकडाउन लग गया लेकिन अस्पताल ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि उनके घर आकर जीरो कॉन्टैक्ट के द्वारा भी ये डोनेशन पूरी हो जाएगी। इस साल मई से अब तक हीरनंदानी ने 42 लीटर ब्रेस्ट मिल्क को सूर्या अस्पताल के नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट में डोनेट किया है। इस अस्पताल में 65 एक्टिव बेड्स हैं। इस अस्पताल में ज्यादातर बच्चे प्रीमेच्योर हैं और उनका वजन सामान्य से कम है।

“ब्रेस्ट मिल्क डोनेशन” के बारे में सबको सोचना चाहिए

निधि ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं हाल ही में अस्पताल गई थी और मैं देखना चाह रही थी कि मेरी डोनेशन का कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है और मैंने देखा कि लगभग 60 ऐसे बच्चे थे जिन्हें दूध की जरूरत थी और फिर मैंने फैसला किया कि मैं अगले एक साल तक कोशिश करूंगी कि इन बच्चों को दूध डोनेट कर सकूं। निधि ने ये भी कहा कि ब्रेस्ट मिल्क को लेकर हमारे समाज में खुलकर बातचीत नहीं होती है और लोग इसे टैबू की तरह देखते हैं। इससे पहले एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी ब्रेस्ट मिल्क डोनेशन पर बात कर चुकी हैं।

जानिए “ब्रेस्ट मिल्क बैंक” के बारे में खास बातें

  • मां का दूध सभी बच्चों को मिल सके इसके लिए ऐसे विशेष बैंक खोलें जा रहे हैं,जहां मां का दूध उपलब्ध हो।
  • केंद्र सरकार इस प्रकार के बैंक बनाने के लिए धनराशि व अन्य सुविधा उपलब्ध करवा रहा है।
  • मां का दूध उपलब्ध करवाने वाले बैंक, ब्लड बैंक की तरह काम कर रहे हैं।
  • यहां महिलाएं अपना दूध वंचित बच्चों के भरण पोषण हेतु दान कर सकते हैं।
  • वैज्ञानिक प्रक्रिया के जरिए इस दूध को सामान्य से अधिक अवधि तक के लिए सुरक्षित रखा जाता है और जरूरतमंद बच्चों को पीने के लिए दिया जाता है।
Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472