वेतन विसंगति दूर करने की मांग फेडरेशन आज घेरेगा सीएम निवास

0
168

राजनांदगांव । छग सहायक शिक्षक फेडरेशन शुक्रवार को राजधानी रायपुर कूच करेंगे। रायपुर में बूढा तालाब में एकजुट होकर फेडरेशन के पदाधिकारी वेतन विसंगति दूर कराने की मांग लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। आंदोलन की तैयारी को लेकर गुरुवार को शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने जिला कार्यालय के गार्डन में बैठक की, जिसमें रायपुर बूढासागर में धरना-प्रदर्शन कर सीएम हाउस घेरने पर चर्चा की। प्रदर्शन में शामिल होने जिले के सभी ब्लॉक के सहायक शिक्षकों ने सहमति दी है। शिक्षक साथी अपने साधन बस, ट्रेन, कार व दोपहिया वाहनों से राजधानी रायपुर कूच करेंगे।

फेडरेशन के जिला अध्यक्ष शंकर साहू व सचिव रामलाल साहू, जिला संयोजक मंजू देवांगन और माला गौतम ने कहा है कि यह लड़ाई प्रदेश के सभी एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षकों की है, फेडरेशन ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव व धरना -प्रदर्शन साहसिक एवं ऐतिहासिक निर्णय हैं, जब तक हम अपनी मांगों के लिए संघर्ष नहीं करेंगे।

तब तक हमारी वेतन विसंगति दूर नहीं हो सकती है। हमें हर माह 10 से 15 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसके अलावा ना हमें क्रमोन्नाति मिल रही है और ना ही पदोन्नाति मिल रही है। वेतन विसंगति दूर कराने की लड़ाई में सभी सहायक शिक्षक साथ दें, यह संघर्ष सहायक शिक्षकों के लिए ऐतिहासिक होगा।

बैठक को राजनांदगांव ब्लॉक अध्यक्ष रोशन साहू, छुरिया से कीरत कुमार गणवीर, डोंगरगढ़ से ओमप्रकाश साहू, जिला उपाध्यक्ष रमेश साहू, अनुपमा सोनी, जिला शिक्षा विभाग प्रभारी ललित प्रताप सिंग, जिला सदस्य-नीलेश रामटेके, ब्लॉक संगठन सचिव बंदिश नेमपांडे ने भी संबोधित किया। सभी ने फेडरेशन की एक सूत्रीय मांग के लिए प्रदर्शन करने का निर्णय लिया ैै। बैठक में फेडरेशन के जिलाध्यक्ष शंकर साहू, जिला सचिव रामलाल साहू, जिला संयोजक- मंजू देवांगन, माला गौतम जिला उपाध्यक्ष रमेश साहू, अनुपमा सोनी, तरुणा मेश्राम, जिला महासचिव-मोहन कोमरे व सुषमा चौरे, ब्लॉक अध्यक्ष राजनांदगांव से रोशन साहू, छुरिया ब्लॉक अध्यक्ष- कीरत कुमार गणवीर, मोहला ब्लॉक अध्यक्ष- सुनील शर्मा, जिला शिक्षा विभाग प्रभारी- ललित प्रताप सिंग,ब्लॉक संयोजक डोंगरगढ-ओमप्रकाश साहू, जिला महामंत्री-राजकुमार ठाकुर, उत्तम ठाकुर, संगठन सचिव डोंगरगढ़-बंदिश नेम पांडे, जिला कार्यकारिणी सदस्य-राकेश कुमार खोबरागड़े,नीलेश कुमार रामटेके, मुकेश कुमार देवांगन, विनोद कुमार भावे आदि फेडरेशन के सहायक शिक्षक साथीगण उपस्थित थे।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472