भूकंप के झटके से लोग सहम गए,Video शेयर कर बताई लोगों ने आपबीती

0
215

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर और पंजाब तक आज देर रात भूकंप के तेज़ झटकों से थर्रा गया. इस भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान बताया जा रहा है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है. यह भूकंप 10:31 मिनट पर आया. भूकंप के झटके भारत के कई शहरों के अलावा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी महसूस किए गए.

ताजिकिस्तान के बाद भारत में पंजाब के अमृतसर में 10:34 मिनट पर 6.1 तीव्रता का तेज़ कंपन्न महसूस किया गया. कंपन्न इतना तेज़ था कि सर्द रात में सोने की तैयारी कर रहे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि भूकंप से जानमाल के नुकासन की अभी खबर नहीं है. भूकंप आने के तुरंत बाद ये माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी टॉप ट्रेंड करने लगा. लोग अपने अपने अनुभव साझा करने लगे. कई यूज़र्स ने भूकंप के दौरान के वीडियो भी ट्विटर पर साझा किए हैं.

पीटीआई के फोटो पत्रकार ने भूकंप के बाद की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों में लोग दहशत में नज़र आ रहे हैं. अपने बच्चों और परिवारों के साथ सड़क पर खड़े नज़र आ रहे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने भी भूकंप के ज़ोरदार झटके महसूस किए. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “कयामत से क्या डरे कोई, अब कयामत भी रोज़ आती है. एक बार फिर दिल्ली में भूकम्प के झटके महसूस हुए..उम्मीद है सभी लोग महफ़ूज़ होंगे.”

एक अन्य यूज़र ने भी भूकंप का वीडियो शेयर किया, जिसमें छत पर टंगे पौधे के गमले दिखाई दे रहे हैं.

https://twitter.com/NooreAvadh/status/1360279275950149635?s=19

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472