Video-कोविड-19 सेंटर में डॉक्टर का घुंगरू डांस, मरीजों के चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कान लाने के लिए डॉक्टर ने किया डांस

0
140

 

कोविड-19 भर्ती मरीज कोरोना के संक्रमण से तनाव में है। कोविड-19 लोगों पर इस तरह हावी हो गया है कि मरीज काफी परेशान रहते हैं। दवाइयां और देखभाल के साथ-साथ मानसिक शांति और तनाव से मुक्ति एक बहुत बड़ा इलाज होता है। एक ऐसा ही मामला असम से सामने आया है । यहां मरीजों के चेहरे में मुस्कान बिखेरने के लिए डॉक्टर साहब को घुंगरू डांस करना पड़ा। उनका यह हुनर भी इन दिनों चर्चा में है। डॉक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो में पीपीई किट और मास्क पहनकर फिल्म ‘वार’ के गाने ‘घुंगरू’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं । यह वीडियो असम के सिलचर में रहने वाले डॉ अनूप सेनापति का है। डॉक्टर के इस वीडियो को ट्विटर पर डॉ सैयद फैजान अहमद नाम के यूजर ने पोस्ट किया है डॉक्टर अहमद के सहयोगी और ईएनटी सर्जन है।

Covid से बचाव के लिए डॉक्टर पूरी तरह से सुरक्षात्मक उपकरण पहने हुए नजर आ रहे हैं। मरीजों को तनाव मुक्त करने के लिए डॉक्टर का यह डांस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472