धरमलाल कौशिक ने किया कांग्रेस पर वार

0
96

 

रायपुर। प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अमित जोगी का नामांकन निरस्त होने पर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए तीखा प्रहार किया। जैसा कि आपको ज्ञात है कि मरवाही चुनाव के लिए अमित जोगी और ऋचा जोगी का नामांकन पत्र निरस्त हो चुका है। जिसे लेकर धरमलाल कौशिक ने कहा कि मरवाही विधानसभा उपचुनाव में जेसीसीजे के उम्मीदवार अमित जोगी का नामांकन पत्र निरस्त कराने में कांग्रेस की भूमिका अलोकतांत्रिक वा राजनीतिक दुराग्रह का परिचायक है।कौशिक ने कहा कि अपने संकीर्ण राजनीतिक नजरिए के दायरे में कैद कांग्रेस का स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं में कोई विश्वास नहीं है। जनादेश को हड़पने वह किसी भी हद तक जाकर विपक्ष का मुकाबला करने से मुंह चुराने के जतन में लगी है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पहले जकांछ उम्मीदवार ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निलंबित किया जाना और बाद में आपत्ति करके जाति के मुद्दे पर जकांछ के ही एक और उम्मीदवार अमित जोगी का नामांकन निरस्त कराना लोकतंत्र पर कुठाराघात है।

धरमलाल कौशिक ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से ही कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला का कोई अवसर नहीं छोड़ा। स्थानीय निकायों के चुनाव में जनता के लोकतांत्रिक अधिकार का हनन करके कांग्रेस चोर दरवाजे से सत्ता हासिल करने के हथकंडे आजमा चुकी है ।और अब अपनी सरकार के नकारापन से शर्मसार होकर जनता के सामने विपक्ष से मुकाबिल होने भयभीत होकर कार्य कर रही है। साथ ही यह भी कहा कि जोगी जब कांग्रेस में होते हैं तो वह आदिवासी रहते हैं, लेकिन कांग्रेस से बाहर जाते ही आदिवासी नहीं रह जाते हैं ।अब कांग्रेस पार्टी को बताना होगा कि इस तरह की राजनीति कर जनता को कब तक ठगती रहेगी?

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस को तो जाति विवाद के मद्देनजर कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए था। लेकिन कांग्रेस के राजनीतिक चरित्र में लोकतंत्र और जनादेश के सम्मान को खोजना बालू में सुई की खोज करना ही होगा। कौशिक ने कहा कि अपनी विश्वसनीयता खो चुकी कांग्रेस का मरवाही की जनता पूरी तरह खारिज करने जा रही है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472