डीजीपी ने बस्तर में ली बैठक, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी नक्सलियों की रणनीति

0
255

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी आज यहां पहुंचे थे। नारायणपुर में हुई नक्सली वारदात में 5 जवानों की शहादत और कई के घायल होने के बाद पुलिस की उच्च स्तरीय बैठक लेने के बाद डीजीपी रायपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।

बैठक के बारे में मीडिया से डीजीपी अवस्थी ने ज्यादा बातचीत नहीं की। लेकिन उन्होंने यह साफ संकेत दिया है कि नक्सलियों की नई रणनीति पुलिस के लिए चुनौती बन सकती है। उन्होंने कहा, कि इस घटना से सबक लेकर आगे काम करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने घटना की गहन जांच कराए जाने की बात भी कही है।

गौरतलब है कि नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने जवानों से भरे एक बस में ब्लास्ट कर दिया, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए।कई जवान घायल भी हुए, जिन्हें चॉपर में रायपुर पहुंचाया गया। घायल जवानों का उपचार जारी है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472