शहर में नहीं थम रही चाकू बाजी की घटनाएं, छोटी छोटी बातों को लेकर घटना को दे रहे अंजाम

0
291

रायपुर । अनलॉक के बाद से चाकूबाजी की घटना से राजधानी रायपुर थर्राया हुआ है। शहर के अलग-अलग हिस्सों से चाकूबाजी की रोज घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस की सुस्ती के चलते चाकूबाजों के हौसले बुलंद हैं। यही वजह है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर बदमाश लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऑनलाइन शापिंग साइट्स से नाबालिग, बदमाश बटनदार, स्टाइलिश चाकू मंगवाकर आए दिन लूट, मारपीट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

बदमाशों पर नकेल कसने का दावा करने वाली पुलिस इन दिनों चेकिंग में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। यही वजह है कि संदिग्ध और आदतन बदमाश बेखौफ होकर राजधानी की सड़कों पर घूम रहे हैं।ऑनलाइन चाकू मंगवाने वालों पर नकेल कसने रायपुर पुलिस ने अभियान भी चलाया।

सैकड़ों की संख्या में चाकू मंगवाकर जब्त भी किए। बावजूद चाकूबाजी थम नहीं रही। बदमाश अब व्यापारियों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसके कारण शहर के व्यापारी दहशत में जी रहे हैं। शहर ही नहीं अब ग्रामीण इलाकों से भी चाकूबाजी के मामले सामने आने लगे हैं। जनवरी से अब तक चाकूबाजी की मुख्य घटनाएं भी शामिल करेंगे।

चेकिंग में लापरवाही

चाकूबाजी के लगातार मामले सामने आने के बाद भी पुलिस इन घटनाओं पर लगाम नही कस पा रही है। थाने की पेट्रोलिंग टीम भी केवल मुख्य सड़कों पर घूमती दिखाई देती है। बदमाशों पर नकेल कसने का दावा करने वाली पुलिस चेकिंग में भी लापरवाही बरत रही है। यही वजह है कि संदिग्ध और आदतन बदमाश बेखौफ होकर सड़कों पर घूम रहे हैं।

चाकू जब्त करने का अभियान ठंडा

ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों से चाकू जमा करवाने का अभियान फिलहाल ठंडा पड़ गया है। पुलिस ने नाबालिग समेत सैकड़ों लोगों से चाकू जमा करने की अपील की थी। कुछ दिन तक यह अभियान चलने के बाद अब बंद सा हो गया है। अभियान के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 800 से अधिक आनलाइन चाकू खरीदने वालों का पता लगाया था।

रायपुर में हुए चाकूबाजी के मुख्य प्रकरण

11 जून को टिकरापारा इलाके में दो दो पक्षों में झड़प नुकीले हथियार से हमला।

11 जून को गुढ़ियारी में पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने की धमकी देकर नुकीले हथियार से हमला।

13 जून को पुरानी बस्ती इलाके में आपसी लेकर विकास शर्मा की पिटाई कर चाकू मारकर हत्या कर दी।

13 जून को कबीरनगर में अवैध रूप से चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित रहा युवक गिरफ्तार।

12 जून को डीडीनगर इलाके में पुराने विवाद को लेकर हत्या करने की नियत से युवक के पेट में चाकू से हमला।

20 जून को राजेंद्रनगर इलाके में दो युवकों चार बदमाशो ने चाकू मारकर घायल कर दिया।

रायपुर एएसपी लखन पाटले ने बताया कि चाकूबाजी की अधिकांश घटनाएं आपसी रंजिश के चलते हो रही हैं। घटनाओं में रोक लगाने के लिए पुलिस ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों का पता लगाकर लगातार कार्रवाई कर रही है। पहले उनसे थानों में स्वयं उपस्थित होकर चाकू जमा करने कहा जा रहा है। इसका पालन नहीं करने वाले अगर चाकू लेकर घूमते मिलते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472