बेंगलुरु में मासूम की किडनैपिंग और हत्या मामले में 3 आरोपी रायपुर से गिरफ़्तार

0
191

रायपुर। बेंगलुरू में मासूम की किडनैपिंग और हत्या मामले में तीन आरोपितों को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। रायपुर पुलिस ने आरोपियों को मठपुरैना इलाके से गिरफ्तार किया है। रायपुर निवासी जुनैद ने बेंगलुरू के जावेद के कहने पर बच्चे के परिजनों से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इस मामले में बेंगलुरू पुलिस रायपुर पहुंची है। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट वारंट लेकर रविवार को बेंगलुरू पुलिस उ्हें साथ में लेकर रवाना होगी। इससे पहले आरोपितों का कोरोना टेस्ट कराया गया ह।बताया जा रहा है कि रायपुर से फिरौती के लिए फोन जाने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी और इसी बीच सुराग मिलने के बाद रायपुर के टिकरापारा इलाके से आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपितों को पकड़ने के लिए बेंगलुरु पुलिस की टीम ने रायपुर SSP की विशेष टीम की मदद ली । पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद नोशाद के रूप में हुई है। बेंगलुरु के हेपागुड़ा थाना इलाके से मासूम बच्चे का शुक्रवार को अपहरण किया गया था। बताया

जा रहा है कि नौ साल का बच्चा सुबह के समय अपने घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान उसका अपहरण कर लिया गया। बेंगलुरू के जावेद के कहने पर शिराज ने फिरौती के लिए रायपुर से फोन किया। इसके लिए उसने रिजवान से कहा कि उसे एक कॉल करने के लिए अपना फोन दे दे। उसके नंबर से फोन जाने के बाद बेंगलुरू पुलिस ने रायपुर पुलिस से मदद मांगी थी। नौशाद वारदात के मास्टरमाइंड जावेद के खाला का लड़का है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472