Covid-19 Impact : कोरोना का असर पड़ा हवाई यात्रा पर, 50 फीसद से कम हुए यात्री

0
121

रायपुर। इन दिनों राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर हवाई यात्रा पर देखने को मिल रहा है। बीते तीन दिनों में स्वामी विवेकानंद विमानतल से हवाई यात्रियों का आना जाना पचास फीसद से अधिक कम हो गया है। केवल बहुत ही आवश्यक काम वाले यात्री ही आ-जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बहुत से यात्रियों ने तो अपनी टिकट ही रद करवा दी है।

इस सप्ताह के शुरूआत में सोमवार व मंगलवार को रायपुर विमानतल में औसतन छह हजार यात्रियों का आना-जाना हुआ था। यह संख्या बुधवार से शुक्रवार तक घटकर तीन हजार से भी कम हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार को रायपुर विमानतल में आने-जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में और कमी आ गई है।अब कोरोना का प्रभाव हवाई यात्रा पर स्पष्ट दिखने लगा है।

विमानन सूत्रों का कहना है कि इस प्रकार हवाई यात्रियों की आवाजाही कम होने का असर आने वाले दिनों में शुरू होने वाली नई फ्लाइटों पर पड़ सकता है। संभावना जताई जा रही है कि ये नई फ्लाइटें भी कुछ समय के लिए आगे बढ़ जाए। गौरतलब है कि अगले महीने एक मई से गो एयर की दिल्ली फ्लाइट शुरू होने वाली है और इस महीने 21 अप्रैल से भी फ्लायबिग कंपनी द्वारा भी रायपुर से भोपाल की नई कनेक्टिविटी फ्लाइट शुरू करने वाली है।

बाहर से आने वाले यात्रियों को दिखाना होगा कोरोना जांच रिपोर्ट

रायपुर विमानतल में बाहर से आने वाले हवाई यात्रियों को अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट दिखानी होगी। अगर यात्री ने रिपोर्ट नहीं दिखाया तो उसकी कोरोना जांच विमानतल में ही की जाएगी।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472