जरूरी खबर – रक्षाबंधन पर यदि आप यात्रा करना चाह रहे हैं तो जान ले करोना के यह जरूरी नियम

0
163

नई दिल्ली: रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) और गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो कई राज्यों में आपसे आरटीपीसीआर (RT-PCR)  निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) मांगा जा सकता है.

अगस्त महीने में गणेश चतुर्थी और रक्षा बंधन का त्योहार देशभर में मनाया जाएगा जिसे देखते हुए कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की तीसरी लहर (Third Wave) की आशंका के बीच कई राज्यों ने नए नियम बनाए हैं. कुछ राज्यों में आपसे RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट मांगी जा सकती है, तो कई राज्यों में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूरी है. इसलिए ट्रैवल करने से पहले ये जान लें कि कौन से राज्य में क्या नए नियम बनाए गए हैं.

यहां जरूरी होगी RT-PCR रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों के लिए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी. मंगलवार से राज्य में हवाई मार्ग से पहुंचने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी गई है. ये रिपोर्ट 96 घंटे के से ज्यादा पहले की नहीं होनी चाहिए.

5 अगस्त से केरल से तमिलनाडु की यात्रा करने वाले यात्री चेन्नई तभी आ सकते हैं, जब वे RT-PCR टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट देंगे. गोवा ने भी केरल से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है.

पश्चिम बंगाल सरकार ने पुणे, मुंबई और चेन्नई से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. कर्नाटक सरकार ने भी केरल और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों के लिए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी है.

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के साथ आना होगा

हिमाचल प्रदेश जाने के लिए आपके पास 72 घंटे पुरानी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए. राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है. वहीं अगर आपको वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी हैं, तो भी आप वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के साथ ट्रैवल कर सकते हैं.

इन राज्यों में जरूरी नहीं निगेटिव रिपोर्ट

छत्तीसगढ़, मणिपुर, ओडिशा, त्रिपुरा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और मेघालय में वैक्सीन की दोनों डोज पा चुके लोगों को निगेटिव रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं है. आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा में भी निगेटिव रिपोर्ट जरूरी नहीं है. टीके की एक खुराक पा चुके लोगों को राजस्थान और नागालैंड में RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं है.