छत्तीसगढ़ में 2 महीने के बाद कोरोना का आंकड़ा फिर 1000 के पार

0
87

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में अपना एक साल पूरा करने के दिन यानी गुरुवार(कल) को कोरोना ने अपना रूप फिर दिखाया। राज्य में 1066 और रायपुर में 310 नए संक्रमित मिले हैं। इसके पहले नौ जनवरी 2021 को राज्य में 1014 नए संक्रमित मिले थे। दो महीने के बाद कोरोना ने फिर 1000 का आंकड़ा पार कर सावधान किया है। राज्य में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि 286 लोग स्वस्थ हुए हैं।

छत्तीसगढ़ में 18 मार्च 2020 को रायपुर में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। नगर के समता कालोनी की युवती अनुष्ठा अग्रवाल की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। कालोनी में धारा 144 लगा दी गई थी। एम्स में इलाज के बाद जब वह घर लौटी तो मुहल्ले के लोगों और स्वजनों ने थाली, घंटी और शंख बजाकर उसका स्वागत किया था।

बता दें कि 30 मार्च 2020 को देश में पहली बार 1000 संक्रमितों का आंकड़ा पार हुआ था। छत्तीसगढ़ में सात जून 2020 को और रायपुर में 19 सितंबर को यह आंकड़ा 1000 के पार हुआ था। राज्य में अंतिम बार नौ जनवरी 2021 को कोरोना के 1014 मामले मिले थे। इसके बाद से लगातार संक्रमितों की संख्या घटती रही, जो धीरे-धीरे कर 200 के नीचे चला गया था।

मार्च के शुरुआत से संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़नी शुरू हुई और गुरुवार को 1066 पहुंच गई। संक्रमितों की संख्या में मामले में रायपुर के बाद दुर्ग 281 केस के साथ दूसरे नंबर पर है। बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन जिला स्तर पर लाकडाउन लगाने को लेकर मंथन कर रहा है। मास्क ना पहनने वालों पर 100 की जगह अब 200 रुपये जुर्माने का प्रविधान किया है।

इन आंकड़ों को भी जानिए

  • 30 मार्च 2020 को देश में पहली बार संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा था 1000 के पार
  • 7 जून 2020 को छत्तीसगढ़ में पहली बार मिले से 1000 से ज्यादा केस
  • 19 सितंबर 2020 को रायपुर में पहली बार संक्रमितों की संख्या पहुंची थी 1000 से ऊपर

राज्य कोरोना नियंत्रण अधिकारी डा. सुभाष पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में अस्पतालों की व्यवस्था, जांच व इलाज दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। पहले बंद पड़े कोविड केयर सेंटर को भी जरूरत के आधार पर शुरू किया जाएगा। लक्षण नजर आने पर जांच जरूरी है। मास्क पहनें, शारीरिक दूरी समेत बचाव के नियमों का पालन करें। प्रशासन द्वारा भी इसे लेकर कड़ाई बरती जा रही है।

कोरोना मीटर

  • नए – 1,066
  • सक्रिय – 6,025
  • स्वस्थ – 3,10,738
  • कुल – 3,20,783
  • मौत – 3,920
  • कुल जांच – 50,96,693

राज्य में सप्ताहभर में मरीजों की स्थिति

मार्च – राजधानी – राज्य

  • 12 – 121 – 447
  • 13 – 206 – 543
  • 14 – 133 – 475
  • 15 – 203 – 645
  • 16 – 307 – 856
  • 17 – 287 – 887
  • 18 – 1066 – 310
Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472