आरक्षक ने डेढ़ साल के बच्चे को सिगरेट से दागा, डीजीपी डीएम अवस्थी ने आरक्षक के खिलाफ तत्काल की कार्यवाही

0
113

बालोद । छत्तीसगढ़ में पुलिस की बेरहमी सामने आई है। बालोद में पदस्थ आरक्षक अविनाश राय ने एक डेढ़ साल की मासूम को 50 बार सिगरेट से दाग दिया। जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी मकान मालिक से उधार के पैसे वसूलने गया था। आरक्षक अविनाश राय नशे में धुत था।

  1. इस दौरान उसने डेढ़ साल के मासूम को कई बार सिगरेट से दागा। मासूम बच्ची की मां ने पुलिस थाना बालोद में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरक्षक अविनाश राय का हाल ही में बालोद से दुर्ग रक्षित केंद्र ट्रांसफर हुआ है। आरक्षक ग्राम सिवनी में किराए के मकान में रह रहा था । मामले में संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ के डीजीपी डी एम अवस्थी ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस मामले में आरोपी आरक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472