‘खाएंगे खिलाएंगे और सबको लुटवाएंगे मॉडल’: सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी नेता सुरजेवाला

0
200

नई दिल्ली । कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर अमेजन कंपनी और ड्रग्स मामले को लेकर बड़ा हमला किया गया है। सुरजेवाला ने कहा- ‘इन दो सनसनीखेज खुलासों ने साफ कर दिया है कि केंद्र ने देश के भविष्य को बेचने की सुपारी ले ली है।यही है इनका खाएंगे खिलाएंगे और सबको लुटवाएंगे मॉडल। उन्होंने कहा कि ई कॉमर्स कंपनी द्वारा 8546 करोड़ की रिश्वत क्यों और कैसे दी गई।’

उन्होंने कहा- ‘पिछले एक साल में 14 करोड़ रोजगार खत्म हो गए. दुकानदार, छोटा उद्योग, युवा सबका धंधा चौपट हो गया। अब इस सनसनीखेज खुलासे से साफ हो गया है कि ये नौकरी कौन खा गया है। चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं कि विदेशी कंपनी अमेजन ने भारत में कानूनी फीस के नाम पर 8546 करोड़ रुपए का भुगतान किया। ये भुगतान किसे किया गया? अब ये सामने आ गया है कि तथाकथित तौर पर रिश्वत के रूप में लिया गया है।

गुजरात में पकड़े गए ड्रग्स के मामले में भी घेरा

वहीं, गुजरात में पकड़े गए 21 हजार करोड़ रुपए के ड्रग्स पर भी सुरजेवाला ने केंद्र पर निशाना साधा। सुरजेवाला ने कहा- भ्रष्टाचार अपरंपार, रोजगार पर मार, नशे की भरमार और देश के भविष्य की सुपारी ले रही मोदी सरकार। बहुत गंभीर और चौंकाने वाले तथ्य हमारे सामने हैं। मोदी सरकार का निशाना साफ है- देश की संपत्ति बेच देंगे, लोगों का धंधा चौपट कर देंगे और देश के युवा को नशे की लत में धकेल देंगे।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के आयोग से हो जांच

सुरजेवाला ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का एक आयोग गठित करके इस मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने दावा भी किया कि पहले भी इस बंदरगाह के जरिये बड़े बड़े पैमाने पर ड्रग्स की तस्करी की गई है।

इधर, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता सुरजेवाला के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि सुरजेवाला को ऐसा क्यों लगता है और वो देश के बारे में हमेशा बुरा क्यों सोचते है? उन्होंने कहा कि ये देश आज तक न किसी से मिटा है न मिटेगा. उन्होंने कहा कि ये देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिन प्रतिदिन तरक्की करता जा रहा है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472