कोरोना टीकाकरण की आयु 18 वर्ष किये जाने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्ताव को कांग्रेस का समर्थन

0
160

रायपुर । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और भाजपा नेताओं के ट्वीट और बयानों पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, जरूरत इस बात की है उन राज्यों को मदद दी जायें। आज मिलकर कोरोना महामारी से लड़ने के समय है लेकिन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से लड़ने में लगे है। इसके पहले भी जब-जब भारत में किसी राज्य में भूकंप, बाढ़ या किसी तरीके की आपदा आई है तो ऐसे समय केन्द्र सरकार ने उन राज्यों की और उन राज्यों में रहने वालों की मदद की। लेकिन अब तो इंतिहा हो गई है। केन्द्र सरकार और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा मदद करने के बजाय राज्यों की आपदा में अवसर की तलाश कर रही है यह बेहद दुर्भाग्यजनक स्थिति है। यह समय राजनीति का नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कल रात ही तो 10 लाख कोरोना वैक्सीन छत्तीसगढ़ तो भेजी गयी। कल रात को भेजी गयी और आज दोपहर से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ट्वीट पर ट्वीट करने में लग गये। छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना की समस्या से निपटने के लिये अपने संसाधनों से काम कर रहा है। छत्तीसगढ़ में बढ़ते संक्रमण से लड़ने में राज्य सरकार को मदद की जरूरत है। जरूरत इस बात की है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये वैक्सीनेशन का सुरक्षा कवर बढ़ाया जाये। छत्तीसगढ़ की जरूरत के अनुसार वैक्सीन उपलब्ध कराया जाये। वैक्सीनेशन को लेकर भाजपा द्वारा की जा रही राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है और छत्तीसगढ़ हित में नहीं है।

भाजपा की केन्द्र सरकार, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के छत्तीसगढ़ नेताओं द्वारा की जा रही राजनीति पर दुख व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि देश में जब-जब किसी राज्य में संकट आपदा आती है तो केन्द्र सरकार उस राज्य के साथ खड़ी होती है। उस राज्य की मदद करती है। चाहे भूकंप हो, चाहे बाढ़ हो या अन्य किसी भी किस्म की परेशानी हो। लेकिन इस समय केन्द्र की मोदी सरकार ठीक उल्टा कर रही है। जिन राज्यों में संक्रमण बढ़ रहा है राजनैतिक कारणों से उन राज्यों की राज्य सरकारों को दोषी ठहराने का खेल खेला जा रहा है। ये तो राजनैतिक बदले की भावना है। ये तो किसी राज्य में किसी राज्य के वासियों पर आई आपदा में राजनीति का अवसर तलाशने की कोशिश है। यह बेहद गलत है, बेहद आपत्तिजनक है। आज जरूरत इस बात की है कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुये पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध कराया जाये। ताकि अधिक से अधिक लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सके।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि सिर्फ 10 लाख टीके आये है। छत्तीसगढ़ की जरूरत बहुत ज्यादा टीकों की है। क्योंकि टीका एक बार लगना फिर 4 से 8 हफ्ते में दूसरा टीका लगना इन सब में समय लगता है। ऐसे समय में प्राथमिकता के आधार पर छत्तीसगढ़ की मदद करने की बजाय यदि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ट्वीट-ट्वीट की राजनीति करने की कोशिश करेंगे तो यह न तो देश हित में है और न ही छत्तीसगढ़वासियों के हित में है। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव अभी बहुत दूर है। अभी जनहित में मौके का फायदा उठाने की मनोवृत्ति से भाजपा को बचना चाहिये। भाजपा इस महामारी के समय राजनैतिक प्रतिशोध की भावना से काम न करें।

विपक्ष के नेता एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार को सलाह दी है कि सरकार एक कमेटी बनाएं कोरोना से निपटने विपक्ष को उसमें रखे, विशेषज्ञों को रखें। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि बृजमोहन अग्रवाल को यह सलाह भाजपा की केंद्र सरकार को भी देनी चाहिए जिसेने लगातार कोरोना के मामले में एकतरफा बेतुके फैसले लिए हैं। लॉकडाउन जब किया था पूरे देश के मजदूरों को छत्तीसगढ़ के ही 6.50 लाख मजदूर देश के अलग-अलग संक्रमण वाले क्षेत्रों में फंसने के लिए मजबूर हो गए थे यह सलाह उन्होंने मोदी सरकार को क्यों नहीं दी। जिन्होंने नमस्ते ट्रंप जैसे कार्यक्रम आयोजित किये। जिन्होंने मध्यप्रदेश के निर्वाचित सरकार के गिरते तक लाकडाउन को रोक कर रखा। आज छत्तीसगढ़ में संक्रमण बढ़ने के मामले हुए तो यह म्यूटेंट वायरस के कारण है और निश्चित रूप से इसमें छत्तीसगढ़ को हर प्रकार की सहायता करनी चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा इस पर राजनीति कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन की उम्र 45 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किये जाने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो मांग रखी है वो बिल्कुल सही मांग है। आज युवा वर्ग में भी जो कोरोना का इंफेक्शन हो रहा है। उसे देखते हुये पूरा परिवार का परिवार संक्रमित हो रहा है। इसे देखते हुये ये बहुत सही मांग है। और समय की जरूरत है। आज हमारी युवा पीढ़ी को कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण की सुरक्षा दिया जाना समय की मांग है। केन्द्र सरकार को इसे तत्काल स्वीकार करना चाहिए। कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के युवाहित के और राज्यहित के इस प्रस्ताव का कांग्रेस पार्टी पूरा समर्थन करती है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472