सीएम ने लिखा केंद्रीय मंत्री को पत्र, क्या लिखा पत्र में देखिए

0
191

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा और पत्र के माध्यम से आशंका भी व्यक्त की है कि कहीं ना कहीं धान खरीदी प्रभावित हो सकती है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दिसंबर माह बीत रहा है और अब तक पूरा बारदाना सप्लाई नहीं हुआ है।वहीं एफसीआई में चावल जमा करने की अनुमति नहीं दी गई है। यदि अब भी अनुमति नहीं दी जाती है तो राइस मिलों में चावल जाम हो जाएंगे और धान उठाव नहीं होगा। वहीं बारदाना की उपलब्धता भी उन्होंने नहीं करवाई है. साथ ही यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो मुलाकात भी कर सकते हैं. पिछले बार भी समय मांगा था और आगे भी मिलकर चर्चा की जाएगी।

सोयाबीन और चना को समर्थन मूल्य दिए जाने पर भाजपा द्वारा उठाए जा रहे हैं सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा को कहने का अधिकार नहीं है वह जो संकल्प लिए थे उसे पूरा नहीं किया और हमें घोषणा पत्र की याद दिला रहे है, 2 साल के भीतर 24 से अधिक घोषणाएं हमने पूरी कर ली है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472