मुख्यमंत्री को इतने षडयन्त्रों के बाद भी हार का डर, मतगणना प्रभावित करने रातों रात GPM भेजे गए राजस्व मंत्री और PCC अध्यक्ष: अमित जोगी

0
110

परिणामों मे दबाव पुर्वक धांधली करने की आशंका मतगणना स्थल से 10 किलोमीटर दूर रखा जाए मंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को ।मुख्य निर्वाचन आयोग से अमित जोगी का आग्रह, मतगणना के दौरान मोबाइल से दूर रहे अधिकारी ।जनता कांग्रेस एवं भाजपा गठबंधन द्वारा संयुक्त सर्वे उपरांत बूथ वार एग्जिट पोल अमित जोगी ने किया जारी, 11140 मतों से जीत का दावा।

GPM (9.11.2020)मतगणना की पूर्व रात्रि कांग्रेस द्वारा प्रदेश के दो प्रभावी नेताओं को जीपीएम भेजने पर अमित जोगी ने मुख्यमंत्री की मंशा पर सवाल खडा किए हैं। साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त से मतगणना के दिन विशेष ध्यान रखने आग्रह भी किया है। दिनांक 9.11.2020 को मतगणना से 1 दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री जी के आदेश पर प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जी साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी को मतगणना के पूर्व गौरेला पेंड्रा मरवाही भेजने पर मरवाही के पूर्व विधायक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी ने सवाल खड़े करते हूए कहा की मतगणना के पूर्व रातों-रात दो प्रभावी नेताओं को गौरेला पेंड्रा मरवाही भेजना यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री जी को मरवाही चुनाव में अपनी हार स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगी है।

साथ ही अमित जोगी ने कहा कि हमें आशंका है की प्रभावी नेताओं को 1 दिन पूर्व ही रात्रि में अचानक गौरेला पेन्ड्रा मरवाही भेजना कांग्रेस की होने वाली संभावित हार को टालने अधिकारियों पे दबाव बनाने की एक तैयारी दिखाई दे रहा है।

अमित जोगी ने मुख्य निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है की निष्पक्ष मतगणना के लिए दोनो ही सत्ताधारी नेताओं को मतगणना स्थल से कमसे कम 10 कम दूर रखा जाए, ताकी उनके द्वारा मतगणना को प्रभावित ना किया जा सके। साथ ही साथ मतगणना मे शामिल अधिकारियों को मतगणना समाप्ती तक मोबाइल से दूर रखा जाए ताकी किसी भी प्रकार का दबाव उन पे डाल नतीजों को प्रभावित ना किया जा सके।

अमित जोगी ने जनता कांग्रेस,भाजपा गठबंधन के संयुक्त सर्वे के अनुसार बूथ वार एक्सीट पोल भी जारी किया।जिसमे सयुंक्त सर्वे के अनुसार गठबंधन को 11140 मतों से जीत हासिल करने का दावा किया। साथ ही इस सूक्ष्म सर्वे मे 3 से 4 प्रतिशत बदलाव(अधिक/कम) लगभग 4327 वोट कम ज्यादा होने की बात स्वीकार की।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472