सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना वैक्सीन की ली पहली डोज, जनता से की अपील

0
180

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचकर कोविड-19 से बचाव के टीके का पहला डोज लिया। टीकाकरण के बाद सीएम ने लोगों से अपील किया है कि वे भी टीका लगवाने के लिए आगे आएं।

लोगों से की ये अपील

सीएम बघेल ने कोरोना का पहला टीका लगाने के बाद उन्होंने प्रदेशवासियों से टीका लगवाने की अपील की, साथ ही बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। बघेल ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में कोरोना को लेकर काम कर रही है। यही कारण है कि कोरोना से लड़ाई में प्रदेश की स्थिति भाजपा के राज्यों से बेहतर है।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस. सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्लै, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. आर.के. सिंह, कलेक्टर डॉ.  एस.भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त, डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनीत जैन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल मौजूद थीं।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। हर तरफ से लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग संक्रमण से बच सकें। टीकाकरण को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शुक्रवार दिन में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लिया।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472