Breaking:सीएम भूपेश का अब तक का सबसे बड़ा बयान, मै तत्काल दे दूंगा इस्तीफा

0
239

रायपुर । कांग्रेस की भूपेश सरकार को जल्द दो साल पूरे होने वाले हैं, ऐसे में प्रदेश में एक बार फिर ढ़ाई साल बाद मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा तेज हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है, उन्होंने सरगुजा प्रवास में जाने से पहले कहा है कि अगर मुझे आलाकमान इस्तीफा देने को कहें तो मैं तत्काल इस्तीफा दे दूंगा। मुझे पद का मोह नहीं है, जो भी इस तरह की बातों को हवा दे रहे हैं,  उन्हें प्रदेश और प्रदेश के विकास दिक्कत है।

इससे पहले मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि मुख्यमंत्री का पद फिक्स नहीं होता है, इस पर आलाकमान को फैसला लेना पड़ता है, टीएस सिंहदेव ने कहा था कि हम ने अर्जुन सिंह जी को दो दिन के मुख्यमंत्री के रूप में देखा है और हम ने 15-15 साल तक भी किसी को मुख्यमंत्री के रूप में देखा है। समय और परिस्थिति के हिसाब से पार्टी हाई कमान इस पर फैसला लेता है।

टीएस सिंहदेव के बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा था कि राजा साहब जो कहते हैं सही बोलते है, वो दिल की बात बोलते हैं, अंतरात्मा की बात बोलते हैं.. कभी झूठ नहीं कहते.. मैंने देखा है विधानसभा के अंदर, ये उनकी दिल की बात है, कार्यकाल किसी का 5 साल का फिक्स थोडे होता है और राजा साहब ने कुछ संभावना बन रही है मुख्यमंत्री बदलने की उसकी झांकी दिखा दी है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472