सांवेर विधानसभा सीट के तलावली चांदा इलाके में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

0
97

भोपाल। प्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मतदान का समय शाम छह बजे तक रहेगा। उपचुनाव में 63,67,751 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। मध्य प्रदेश की राजनीति में यह पहला अवसर है जब इतनी अधिक सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने मतदान का समय इस बार एक घंटे बढ़ा दिया है।
सांवेर विधानसभा सीट के तलावली चांदा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकतार्ओं के बीच में झड़प हो गई। भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी मौके पर पहुंचे जो उन्होंने कार्यकतार्ओं को समझाया और वहीं कांग्रेस का आरोप है कि मतदाताओं को बहला फुसलाकर बीजेपी के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472