चीन को देना है एक लाख करोड़ का झटका, कैट की रणनीति तैयार

0
250

रायपुर। इस साल चीन को फिर से व्यापार के क्षेत्र में जबरदस्त झटका देने की तैयारी की जा रही है। कंफेडरेशन आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का कहना है कि साल 2021 को पूरी तरह से भारतीय व्यापार सम्मान के रूप में मनाया जाएगा और चीन को इस साल एक लाख करोड़ का झटका देना है।

कैट का कहना है कि इसके लिए पूरी तरह से रणनीति तैयार हो चुकी है और इस साल भी चीन को तगड़ा झटका देने की मुहिम में व्यापारी जुट चुके हैं। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि इसके लिए चीनी वस्तुओं का बहिष्कार किया जाएगा।व्यापारिक संगठनों के साथ ही आम उपभोक्ताओं को भी जागरूक किया जाएगा कि वे चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फार लोकल एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफलता मिलेगी। इस प्रकार से चीन को इस साल जबरदस्त झटका देने की तैयारी पूरी हो चुकी है।

देशभर के 40 हजार व्यापारिक संगठन जुड़े

कैट के इस अभियान से देशभर के 40 हजार से अधिक व्यापारिक संगठन जुड़े हुए हैं। कैट का कहना है कि इस साल मुख्य रूप से देश के ई कामर्स व्यापार को विदेशी कंपनियों के चंगुल से मुक्त कराने के साथ ही देश के रिटेल व्यापार को भारतीय सामान पर आधारित रखने का एक बड़ा कार्यक्रम वर्ष भर चलाया जाएगा। कैट का कहना है कि पिछले साल भी उनके अभियान के कारण त्योहारी सीजन में चीन को जबरदस्त झटका लगा है। इन दिनों स्थानीय व्यापारियों के लिए सेमिनार भी आयोजित किया जा रहा है ताकि घरेलू उत्पादों का प्रोडक्शन ज्यादा हो सके।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472