कोविड-19 से संक्रमित बच्चों के लिए खोला जाए बच्चों का कोरोना हॉस्पिटल-प्रदीप साहू

0
158

रायपुर। कोरोना की दूसरी लहर में बच्चे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं, जिसे देखते हुए कोरोना से संक्रमित बच्चों के लिए कोविड से संक्रमित बच्चों के लिए अलग से अस्पताल शुरू करने को लेकर अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना महामारी के संक्रमण से बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं।

उनके तत्काल इलाज के लिए प्रदेश एवं रायपुर में किसी भी बच्चों के लिए अस्पताल मे उचित व्यवस्था नहीं है। अस्पताल प्रबंधन ने शासन का आदेश न होने के कारण बच्चों के लिए अलग से कोरोना अस्पताल नहीं बनाया है ।ऐसा कारण बताते हुए बच्चों के इलाज करने से मना कर दिया जा रहा है। कोरोना से संक्रमित बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों के इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

कोरोना महामारी की ऐसी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल आइसीयू, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की तत्काल जरूरत पड़ रही है। पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि तत्काल 24 घंटे के भीतर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर बच्चों के विशेषज्ञ से वर्तमान कोविड-19 में बच्चों में होने वाली बीमारी की पहचान कर समुचित इलाज के लिए प्रदेश एवं रायपुर जिले के अंतर्गत बच्चों से संबंधित अस्पताल को तत्काल अधिकृत कर उचित इलाज की व्यवस्था करें।

ऐसा करने से कई बच्चों को कोरोना के जोखिम से बचाया जा सकता है। बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की जगह नहीं है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472