वीडियो:छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने सरकार के समक्ष रखी 4 मांगे, निराकरण ना होने पर 25 तारीख को करेंगे धरना प्रदर्शन

0
504

रायपुर । छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की रॉयल्टी की दरों की कटौती ठेकेदारों के द्वारा स्वीकार है परंतु बाजार दर अनुचित है। वर्तमान समय में गिट्टी ,रेत, मिट्टी और मुरम अगर बाजार दर से कटौती की जाएगी तो ठेकेदारों के द्वारा निर्माणाधीन कार्यों का घर बेच कर भुगतान करना पड़ेगा।

छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेश शुक्ला ने कहा कि सरकार के समक्ष चार मांगे रखी गई है। साथ ही यह भी कहा कि यदि सरकार इन मांगों का निराकरण नहीं करेगी। तो प्रदेश के सभी निर्माण कार्य बंद कर दिए जाएंगे।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472