बाबा घासीदास के कर्मभूमि भंडारपुरी घाम में 47 लाख के विकासकार्यो का जनपद अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

0
392

आरंग । रायपुर जिले के आरंग ब्लाक के ग्राम भंडारपुरी धाम गौण खनिज मद, आदर्श ग्राम योजना, आयुष्मान योजना के अंतर्गत 40 लाख के स्वीकृति प्रदान की गई है। बतादे कि ग्राम भंडारपुरी गुरु घासीदास जी के कर्मभूमि माने है । यहाँ बाबा ने अपने जीवन के अमूल्य समय यहाँ बिताए थे ।वही आज भी बाबा के वंशज यहाँ निवास करते है ।

केबिनेट मंत्री डॉ शिव डहरिया की अनुसंशा पर लाखों रु के विकासकार्यो की स्वीकृति हुई है । पिछले कई सालों से विकास की राह देख रहे भंडारपुरी के ग्रामीणों की मांग पर अब गांव की गली अब सीसी रोड का सपना अब पूरा होगा ।

इन कार्यो की हुई स्वीकृति
गौण खनिज मद ,आदर्श ग्राम योजना , स्वास्थ विभाग के आयुष्मान योजना में भवन उनयन ,वही आंगनबाड़ी भवन निर्माण, पानी टँकी, कूड़ा दान , के साथ साथ सीसी रोड निर्माण के लिए लगभग 47 लाख रु की सरकारी स्वीकृति मिली है।

केबिनेट मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया के निर्देश पर विकासकार्यो के भूमिपूजन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खिलेश देवांगन, अध्यक्ष,जनपद पंचायत आरंग के हाथों भूमिपूजन का कार्य सम्पन्न हुआ ।

खिलेश देवांगन ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के कर्म स्थली भंडारपुरी धाम कई सालों से विकास के लिए तरस रहे थे ।आज अब गांव में चहुमुखी विकास होगा ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप जनपद पंचायत अध्यक्ष-खिलेश देवांगन, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि-डुमेंद्र साहू, जोन अध्यक्ष-भगवती धुरंधर, सरपंच प्रतिनिधि-तेजसिंग डहरिया, उपसरपंच-मकसूदन गुरु, ललित गायकवाड़, लुकेश टंडन, तोपसिंग कौशल, सलीम कोशले, सत्यवान मनहरे, धर्मेंद्र बंजारे, धर्मेंद्र माडले, पवित बंजारे, हरबंश बघेल, रिखी धीवर, राजू यदु, मंथार यदु, मुकेश मनहरे, उमराव गृतलाहरे, देवलाल धीवर, रामजी कोशले, शिवकुमार मनहरे, पवन गिरी, संतोष धीवर, बीजे मांडले, खेमू कुमार कोशले, मानी कुर्रे, अनूप डहरिया, तरुण कोशले, रक़वी टण्डन, किशन विकास गिरी, उमराव, अरविंद, यशवंत, सागर, कुंदन मनहरे, राजकुमार बघेल, ओम पात्रे, डॉ. डेविड बंजारे, सहदेव खूंटे, नरेंद्र, मंत्रराम यादव अदिलोग उपस्थित थे।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472