कैट सी.जी.चैप्टर ने परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

0
137

रायपुर । कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि आज कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी के नेतृत्व में कैट सी.जी. चैप्टर का एक प्रतिनिधी मंडल ने परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया । प्रतिनिधी मंड़ल में कैट अम्बिकापुर के ईकाई अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी भी उपस्थित रहे।

कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि विगत डेढ़ दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हुई है। जिसके कारण ट्रक मालिकों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने से टैक्स जमा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होनें आगे कहा कि शासन द्वारा फिटनेश परमिट की वैधता 31 अक्टूबर 2021 तक बढ़ाई गई है जिसके कारण ट्रक मालिकों ने अपने खड़े वाहन को फिर से चलाना शुरू किए हैं। जिससे परिस्तिथियों में सुधार हो रहा है, परन्तु नवंबर से जब फिटनेश एवं परमिट की वैधता बढ़ाने आवेदन करेंगे उस समय कर बकाया टैक्स के कारण फिटनेश परमिट जारी नहीं होगा और टैक्स की राशि ब्याज के कारण इतना ज्यादा हो गया है कि ट्रक मालिक उस टैक्स को जमा करने की स्थिति में नहीं है। जब कागजात नहीं बन पायेंगे तो मजबूरी में ट्रक मालिको को फिर से अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसके कारण ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री और प्रभावित होगा।

दोशी ने आगे कहा कि छतीसगढ़ शासन के परिवहन मंत्रालय द्वारा “व्जै” एक मुश्त निपटारा“ योजना को 31 मार्च 2022 तक बढ़ाया जाये। साथ ही ब्याज एवं पेनालटी राशि को माफ करने की मांग की गई है। सभी ट्रक मालिक उस टैक्स को जमा कर देंगे जिससे प्रदेश सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी और ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री के व्यापारी भी सूचारू रूप से अपना व्यवसाय संचालित कर पायेंगे।जिससे कि ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री के व्यापारी को राहत मिल सकेगीं।

परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने ज्ञापन का ध्यानपूर्वक अवलोकन किया और टीम कैट को सकारात्मक आश्वासन दिया। परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा को ज्ञापन सौपतें समय कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी जितेन्द्र दोशी, वाशु माखीजा, नरेश कुमार पाटनी, तरूण मेहता, विजय जैन, एवं रविन्द्र तिवारी उपस्थित रहे ।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472