छत्तीसगढ़ में बड़े एलपीजी के दाम,पेट्रोल-डीजल की महंगाई से भी आम उपभोक्ता त्रस्त

0
276

रायपुर । छत्तीसगढ़ में इन दिनों रसोई गैस यानि एलपीजी गैस के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बढ़ते दाम ने रसोई का जायका भी बिगाड़ रखा है। राशन से लेकर सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। आलम यह है कि महिलाएं बिना सब्जी के ही भोजन परोसने के लिए मजबूर हैं। इस पर रसोई गैस की कीमतों ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है। छत्तीसगढ़ में पहले से ही पेट्रोल – डीजल के बढ़ते दामों और महंगाई से त्रस्त उपभोक्ताओं को एक बार फिर से रसोई गैस में महंगाई का झटका मिला है।

घरेलू गैस सिलिंडरों की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी रायपुर में घरेलू गैस सिलिंडर अब 931 रुपये में मिलेगा। इसी प्रकार व्यावसायिक गैस सिलिंडर 1,782 रुपये में मिलेगा। विशेषज्ञों की माने तो आने वाले दिनों में कीमतों में और भी बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि अब बारह दिन बाद यानि एक सितंबर से फिर से नए दाम शुरू होंगे।

पेट्रोल 99.81 रुपये प्रति लीटर

रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही पेट्रोल-डीजल की महंगाई से भी आम उपभोक्ता त्रस्त है। रायपुर में पेट्रोल 99.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.18 रुपये प्रति लीटर है। पावर पेट्रोल तो 103 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण मालभाड़े में भी और बढ़ोतरी की तैयारी है। इससे एक बार महंगाई पर और बढ़ोतरी के आसार हैं, लोगों के घरों का बजट भी बिगड़ गया है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472