टीकाकरण के बाद कोई साइड इफेक्ट या परेशानी होने पर यहां लगाएं फोन

0
196

रायपुर ।  कोविड-19 टीकाकरण अभियान रायपुर जिले में संचालित किया जा रहा है। पूरे देश में 30 करोड़ से अधिक, छत्तीसगढ़ राज्य में 60 लाख से अधिक तथा रायपुर जिले में लगभग छह लाख व्यक्तियों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है। किसी भी व्यक्ति में कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है।

कोविड-19 टीकाकरण के पश्चात कुछ व्यक्तियों को हल्का बुखार या शरीर दर्द होना सामान्य लक्षण है। कुछ व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण पश्चात कोई परेशानी या साइड इफेक्ट की शिकायत हो सकती है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने ऐसे व्यक्तियों की काउंसलिंग एवं समय पर आपातकालीन चिकित्सीय सहायता सुनिश्चित करने के लिए नायब तहसीलदार अंजली शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

इसके लिए स्थापित कंट्रोल रुम में टोल फ्री नंबरों 78801-00313, 78801-00314 या 70001-00315 पर संपर्क किया जा सकता है। जिन व्यक्तियों का जन्म वर्ष 2003 या उसके पहले हुआ है, वे सभी व्यक्ति www.Cowin.gov.in पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा टीकाकरण केंद्र में आधार या अन्य विधिमान्य परिचय पत्र के साथ उपस्थित होकर भी आनसाइट रजिस्ट्रेशन व टीकाकरण करा सकते हैं।

टीकाकरण केंद्र में आधार या अन्य विधिमान्य परिचय पत्र साथ लाना जरूरी है। वर्ष 2003 या उसके पहले जन्में सभी व्यक्तियों से अपील है कि वे स्वयं और अपने परिवार के सदस्यों का टीकाकरण अवश्य करा लें। याद रखें, कोविड-19 टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है और कोरोना महामारी से बचाव के लिए सबसे प्रभावी साधन है। इसलिए टीकाकरण को लेकर किसी तरह के बहकावे में न आएं। स्वयं और परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण कराएं।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472