सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी,23 लाख ठगने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
237

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर सात बेरोजगारों से 23 लाख रुपए ठगने वाले शातिर आरोपित को गिरफ़्तार किया है। ठगी के इस मामले की शिकायत वर्ष 2020 के अक्टूबर में पीड़ितों ने गोलबाजार पुलिस थाना में दर्ज कराई थी।

जानकारी के मुताबिक आरोपित बड़े बीजेपी नेताओं के साथ संपर्क होने का हवाला देकर प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ की फोटो भी दिखाता था। बेरोजगार युवक शातिर ठग मनीष के झांसे में आकर लाखों रुपए दे बैठते थे।

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को आरोपित मनीष सोनी ने मंत्रालय, छात्रावास अधीक्षक, पटवारी सहित भृत्य की नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की मांग की गयी थी, जिस पर सात बेरोजगारों ने कुल 23 लाख रुपए दिए थे।

शिकायत को संज्ञान में लेकर जांच की गई। इसके बाद मनीष सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत अपराध दर्ज की गई थी, जिसके बाद से ही लगातार आरोपित फरार था। पुलिस टीम आरोपित की तलाश में लगातार जुटी हुई थी। इसके ठिकानों पर छापेमारी भी की गई, लेकिन वह बच निकलता था। पुलिस की घेराबंदी में अब आरोपित फंसा।

पीड़ितों ने पुलिस को बताया था कि मनीष सोनी पुराना मंत्रालय,तहसील रायपुर के पास बुलाकर अलग-अलग विभाग में नौकरी लगाने के नाम से प्रलोभन देकर भर्ती की परीक्षा के एडमिशन कार्ड की हार्ड कापी का प्रिंट निकालकर वाट्सएप पर मंगवाना था। जानकारी के मुताबिक आरोपित पहले न्यू शांति नगर रायपुर में रहता था, जिसके बाद आरोपित को आखिरी बार हाउसिंग बोर्ड कालोनी कंचना, राजीव लोचन अपार्टमेंट में देखा गया था।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472