ऑनलाइन ही चलेंगी कक्षाएं, हर महीने होगा बच्चों का टेस्ट

0
222

रायपुर । स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना के चलते एक बार फिर स्कूल न खोलकर केवल ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षा संचालित करने का फैसला लिया है। जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि नवीन सत्र प्रारंभ हो चुका है और कोरोना महामारी के कारण वर्तमान में स्कूलों का संचालन नहीं किया जा रहा है। सत्र 2020-21 में कोरोना महामारी से बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन कक्षा, मोहल्ला कक्षा और अन्य नवाचारी माध्यमों से अध्यापन का कार्य किया जा रहा था।

पढ़ई तुंहर द्वार अभियान के नाम से इसे संचालित किया गया था। सत्र 2021-22 में भी पूर्व की भांति ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मोहल्लापारा कक्षा का संचालन गत वर्ष की तरह ही किया जाएगा। मोहल्ला कक्षा के लिए सार्वजनिक स्थलों का चिह्नांकन कर लिया जाए और मोहल्ला कक्षा में उपस्थित होने वाले प्राथमिक और माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रतिदिन ली जाए।

साथ ही उपस्थिति की संख्यात्मक जानकारी का संधारण विकासखंड स्तर पर किया जाए और पोर्टल में एंट्री की जाए। मोहल्ला कक्षा संचालन के लिए शिक्षकों की ड्यूटी रोटेशन आधार पर लगाई जाए। विद्यार्थियों को पढ़ाए जाने वाले विषयों पर प्रतिमाह टेस्ट लिया जाए और एसेसमेंट का रिकॉर्ड स्थानीय स्तर पर रखा जाए।

संज्ञानात्मक एवं सह-संज्ञानात्मक एसेसमेंट का रिकार्ड प्रत्येक विद्यार्थी के रिपोर्ट कार्ड में भरकर समय-समय पर अभिभावकों को अवलोकन कराएं। हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए मोहल्ला कक्षाओं का चिह्नांकन विषयवार किया जाए। इसके लिए सभी प्राचार्य समय-सारिणी तैयार करेंगे। प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक के दिए गए निर्देशानुसार ही अध्यापन की समस्त कार्यवाही की जाए।

विद्यार्थियों में अध्ययन की निरंतरता बनाए रखने के लिए ‘‘सेतु अभियान’’ प्रारंभ किया गया है। सेतु अभियान अंतर्गत विद्यार्थियों को एक माह तक उनकी पूर्व कक्षा के विषयवस्तु का अध्यापन कराया जाए। एससीईआरटी की ओर से विकसित सेतु अभियान की समय-सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जाए। इसके अतिरिक्त लाउडस्पीकर क्लास, बुल्टू के बोल इत्यादि नवाचार का उपयोग भी अध्ययन के लिए किया जाए। यह सभी कार्यवाही कोविड महामारी के लिए समय-समय पर जारी किए गए निर्देशानुसार सुनिश्चित की जाए।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472