Swami Atmanand Excellent English Medium School:दाखिले के लिए मारामारी,प्रदेशभर में 50 अंग्रेजी स्कूलों में सीट बढ़ाने का प्रस्ताव

0
337

रायपुर । राजधानी समेत प्रदेश भर में चल रहे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में दाखिले के लिए मारामारी है। ऐसे में लोक शिक्षण संचालनालय ने जिलों से ऐसे स्कूलों की जानकारी मांगी थी, जहां पर स्कूल भवन पर्याप्त हैं और यहां सीटों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

ऐसे में प्रदेश भर के 171 स्वामी आत्मानंद स्कूलों में से करीब 50 स्कूलों में सीटें बढ़ाने के लिए प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारियों ने राज्य शासन को भेजा है। यदि इनके आवेदनों पर विचार किया जाता है तो प्रदेश में करीब 25 हजार सीटें बढ़ सकती हैं। हालांकि सीट बढ़ाने के लिए सरकार के पास चुनौती भी है।

शिक्षकों की संख्या बढ़ानी पड़ेगी

मामले में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डा. आलोक शुक्ला का कहना है कि सेक्शन बढ़ाने के प्रस्ताव पर तभी विचार करेंगे, जब वहां अधोसंरचना और शिक्षकों की सुविधा होगी। बता दें कि प्रदेश में जनप्रतिनिधि लगातार इन स्कूलों में सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में पिछले कुछ सालों से केवल गरीब, वंचित वर्ग के अभिभावक ही अपने बच्चों का दाखिला कराते रहे हैं। कोरोना काल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में दाखिले के मारामारी मच गई है। पहली कक्षा की एक सीट के लिए सात-सात आवेदन आए हैं।

20 जून के बाद निकालेंगे लाटरी

शिक्षा अधिकारियों के मुताबिक सरकारी अंग्रेजी स्कूलों में कोरोना में अनाथ हुए बच्चों, बालिकाओं, बीपीएल परिवार को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके अलावा सीट बढ़ाने को लेकर इंतजार किया जा रहा है। तब तक के लिए लाटरी प्रक्रिया रोकी है। 20 जून के बाद लाटरी निकाली जाएगी।

रायपुर के तीन स्कूलों में सीट बढ़ाने का प्रस्ताव

रायपुर के डीईओ एएन बंजारा ने बताया कि यहां पं. आरडी तिवारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बीपी पुजारी और शहीद स्मारक अंग्रेजी स्कूल में एक-एक सेक्शन बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव भेजा जा रहा है। बता दें कि अभी रायपुर में नौ सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हो रहे हैं। इनमें चार हजार 320 सीटें हैं। तीन स्कूलों में यदि एक-एक सेक्शन बढ़ता है तो यहां तीन स्कूलों पहली से लेकर 12वीं तक 1,440 सीटें बढ़ जाएंगी।

दुर्ग में दो शिफ्ट में स्कूल चलाने का प्रस्ताव

दुर्ग में कुल 16 अंग्रेजी माध्यम की स्कूलें है। जिसमें से छह स्कूल इस वर्ष खुली है। दुर्ग के डीईओ प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि भिलाई-तीन और पाटन की एक-एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 20-20 सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव है। वर्तमान में इन स्कूलों में 40-40 सीटें है। उन्होंने बताया कि 16 में से 13 अंग्रेजी माध्यम की स्कूल दो शिफ्ट में चलेगी। प्रथम शिफ्ट में अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी और द्वितीय शिफ्ट में हिंदी माध्यम के विद्यार्थी पढ़ाई करेंगे।

इस साल आएं हैं इतने आवेदन

इस योजना के तहत प्रदेश में इस साल 171 स्कूल खुल चुके हैं। इनमें अकेले पहली कक्षा के लिए 4,748 सीटों के लिए आनलाइन-आफलाइन मिलाकर 35 हजार आवेदन आए हैं। पहली से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए कुल 51,467 सीटें खाली हैं। इनके लिए सवा लाख आवेदन आए हैं।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472