कोरोना से जान बचाने में वैक्सीन सहायक इससे डरे नहीं:विकास उपाध्याय

0
137

रायपुर । कोरोना जैसी घातक बीमारी से यदि कोई हमारी जान बचा सकता है तो वह वैक्सीन से ही संभव है। अतः वैक्सीन से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह हमारी जान की रक्षा करता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश को जनसामान्य तक पंहुचाने व कोरोना के खिलाफ जारी जन जागरूकता अभियान आज शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21 टाटीबंध ढांचा भवन क्ष्रेत्र में चलाया गया ।

इस दौरान उपाध्याय ने कहा कि वैक्सीन को लेकर लोगों के मन मे डर/भय है इसे दूर करने कांग्रेस के साथियों द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं वैक्सीन लगवाकर यह स्पष्ट संदेश दिया है की वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है यह सुरक्षित है और हमारी जान की रक्षा करता है। उपाध्याय ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष आयु समूह के नागरिकों के लिए नि:शुल्क वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है।

जनता के मन मे बैठे भ्रम को दूर करने रोज सुबह 6 बजे से यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश जा सके कि वैक्सीन से डरे नही। हम कांग्रेस के साथी इसीलिए घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं और लोगों को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। श्री उपाध्याय ने कहा कि हमारा यही संकल्प है कि राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन हो। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना पूरी तरह समाप्त नही हो जाता उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472