रायपुर पुलिस का जुआरियों के विरुद्ध अभियान,अलग-अलग थाना क्षेत्र से 63 जुआरी पुलिस की गिरफ्त में

0
127

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अलग-अलग थाना क्षेत्र से जुआ खेलते 63 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को थाना मुजगहन, गंज, गोबरा नवापारा, आरंग, कोतवाली, उरला, पुरानी बस्ती, तेलीबांधा, आमानाका और टिकरापारा इलाके में जुआ खेला और खिलाया जा रहा था।

18 मामलों में कुल 63 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी 40,150 रुपये और ताश पत्ती जब्त की गई है। इसके अलावा सभी आरोपितों के खिलाफ संबंधित थानों में मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट का जुर्म दर्ज किया गया है।

बता दें कि इसके पहले भी एक नवंबर से चार नवंबर के बीच भी रायपुर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 56 मामले में 243 को गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपितों के पास से नकदी 2,16,815 रुपये और ताश पत्ती जब्त की गई थी। इसके अलावा इन सभी आरोपितों के खिलाफ भी धारा 13 जुआ एक्ट का जुर्म दर्ज किया गया है। पुलिस आधिकारियों ने बताया कि जुआरियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

मालूम हो कि दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर पुलिस के सभी अधिकारियों के साथ ही थाना प्रभारियों को जुआ खेलने व खिलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

निर्देश का पालन करते हुए सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने के लिए कहा, जिसके बाद पुलिस की टीम लगातार अलग अलग क्षेत्रों से जुआरियों को पकड़ने और उन पर कार्रवाई करने में सफलता पाई।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472