गौरी गौरा की निकली झांकी,पिछड़ा वर्ग नेताओं का पार्षद ने किया स्वागत

0
98

रायपुर । राजधानी के दूधाधारी मठ पारा ,भाटा गांव, मठपुरैना, संजय नगर, संतोषी नगर ,बोरियाखुर्द सहित अनेक स्थानों पर गौरी गौरा महादेव पार्वती की झांकी निकाली गई। जिसकी शुरुआत करने वाले पिछड़ा वर्ग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर सहित अनेक समाज प्रमुखों का पार्षद सतनाम सिंह, अमित दास ,देवेंद्र यादव, पार्षद समीर अख्तर सहित अनेक नेताओं ने पिछड़ा वर्ग नेताओं का स्वागत किया।

पार्षद सतनाम सिंह ने कहा पहले गणेश जी और दुर्गा प्रतिमा की झांकी निकालते थे । मगर अब गौरी गौरा का झांकी निकाल कर के पिछड़ा वर्ग नेताओं ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने आने वाले समय में भव्यता प्रदान करने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आमंत्रित कर गौरी गौरा समिति को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से आदिवासी समाज के अध्यक्ष जीवनलाल ध्रुव देवांगन ,समाज के अध्यक्ष शत्रुघ्न देवांगन, दुर्जन लाल धीवर, मुकेश निर्मलकर, अभय निर्मलकर, बादल निर्मलकर, विदेशी पाल, मनोहर सिन्हा, योगेश सिन्हा, उमेश गुप्ता ,अजय हनसा सहित अनेक समाज प्रमुख लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई । और उनका पार्षदों द्वारा सम्मान किया गया जिन्होंने इस कार्य की शुरुआत करी।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472