“महात्मा गांधी को किसने मारा और क्यों मारा”विषय पर वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन

0
378

रायपुर । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(NSUI) द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर वीडियो प्रतियोगिता आयोजन किया गया है । इस प्रतियोगिता का विषय “महात्मा गांधी को किसने मारा और क्यों मारा” इसको लेकर पूरे देश भर में एनएसयूआई ने वीडियो प्रतियोगिता आयोजन की है।

छत्तीसगढ़ में भी इसको लेकर गूगल फॉर्म के माध्यम से छात्रों का पंजीकरण कराया जा रहा है। अभी तक 25 सौ से अधिक छात्रों ने इसमें पंजीकृत कर लिया है और अनुमानित है कि 30000 से अधिक छात्र इसमें पंजीकरण करेंगे । पंजीकरण की तिथि 23 तारीख से 29 तारीख तक की रखी गई है। उसके पश्चात पंजीकृत किए हुए सभी लोगो को अपना वीडियो अपलोड करना होगा। उसके बाद एनएसयूआई 3 तारीख को इसके विजेता की घोषणा करेगी।

इसमें भाग लेने वाले सभी छात्रों को हर प्रदेश में तीन स्थानों में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार की राशि 11000 रुपए रखी गई है, द्वितीय पुरस्कार की राशि 5000 एवं तृतीय पुरस्कार की राशि 3000 रखी गई है।

मीडिया विभाग के प्रमुख तुषार गुहा ने बताया प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में इस प्रतियोगिता “महात्मा गांधी को किसने मारा और क्यों मारा” के पोस्टर का विमोचन किया और इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के छात्रों द्वारा बेहद उत्साहित तरीके से पंजीकरण कराया जा रहा है। हमने लगभग 48 घंटे के भीतर 25 सौ से अधिक लोगों का पंजीकरण कर लिया है और हमें विश्वास है कि इसमें हम 30,000 से अधिक छात्रों को पंजीकरण करा लेंगे । साथ ही साथ इस को लेकर छात्रों के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया पर युवा और छात्रों से आवाहन किया कि इस प्रतियोगिता में जुड़े और अपने विचारों को वीडियो के माध्यम से देशवासियों के सामने साझा करें।

इस विमोचन कार्य में मुख्य रूप से मीडिया विभाग के चेयरमैन तुषार गुहा, प्रदेश प्रवक्ता सौरभ सोनकर, विधानसभा अध्यक्ष केशव सिन्हा, संभाग प्रवक्ता शाहिद खान एवं कार्यालय प्रभारी अजय साहू उपस्थित थे।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472