राजधानी पुलिस ने करोड़ों के सट्टे का किया खुलासा,मुंबई इंडियन Vs कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के दौरान खिला रहा था सट्टा

0
348

रायपुर । रायपुर शहर एवं प्रदेश में आई.पी.एल 2021 के क्रिकेट मैचों में बडे पैमाने पर सट्टा खिलाने कि सूचनाएं मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित कर खाईवालों पर लगातार नजर रखीं जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 23.09.2021 को सूचना प्राप्त हुई कि मुम्बई इंडियन बनाम कोलकाता नाईट राईडर्स के मध्य चल रहे मैच के दौरान एक व्यक्ति थाना तेलीबांधा क्षेत्र में स्विफ्ट वाहन क्रमांक सी जी/04/एन सी/2838 में सवार होकर घुम – घुम कर क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहा है।

सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नसर सिद्धकी द्वारा प्रभारी सायबर सेल वीरेन्द्र चन्द्रा एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा सोनल ग्वाला को सटोरिया को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

तेलीबांधा और साइबर सेल टीम ने दबिश देकर खाईवाल राहुल चौधरी को दबोचा है। पुलिस ने उसके पास से 9 हजार नगदी समेत करोड़ों रुपयों का हिसाब बरामद किया है।

वहीं पूछताछ में आरोपी ने कई अहम खुलासे किए हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को खेले गए मुंबई और केकेआर मैच में करोड़ों रुपए का सट्टा लगा हुआ था। आरोपी शहर में गाड़ी में घूम-घूमकर सट्टा खिलाता था। मुखबीर से आरोपी के बारे में पता चलते ही दबिश देकर इसका खुलासा किया है।

वहीं पूछताछ में सट्टा का कनेक्शन मप्र, महाराष्ट्र, आंध्रा समेत दूसरे राज्यों से जुड़ा है। पुलिस को बुकियों की भी अहम जानकारी मिली है। वहीं आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472